ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले नाराज हुए एलन मस्क, मंत्रियों के चयन पर जमकर हुआ झगड़ा; चौंकाने वाली रिपोर्ट
अगले साल 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मगर उससे पहले ही उनके पुराने सहयोगियों और नए दोस्त एलन मस्क के बीच घमासान शुरू हो चुका है। एलन मस्क के बढ़ते प्रभाव से ट्रंप के पुराने सहयोगी परेशान हैं। एक डिनर पार्टी के दौरान ट्रंप के सलाहकार और एलन मस्क के बीच जमकर झगड़ा हुआ। यह विवाद कैबिनेट नियुक्तियों को लेकर हुआ है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही उद्योगपति एलन मस्क बेहद नाराज है। दरअसल, यह नाराजगी डोनाल्ड ट्रंप के पुराने करीबियों और इस चुनाव में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले एलन मस्क की बढ़ती ताकत के बाद उभरी है।
पांच नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क दुनिया के गैर-निर्वाचित सबसे ताकतवर व्यक्ति बनकर उभरे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट नियुक्तियों पर एलन मस्क और ट्रंप के काफी लंबे समय से सलाहकार बोरिस एप्सटेन के बीच विवाद छिड़ गया है।
डिनर पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद पिछले हफ्ते बुधवार को मार-ए- लागो के एक क्लब में डिनर के दौरान सामने आया। सूत्रों के मुताबिक एलन मस्क ने बोरिस एप्सटेन द्वारा चयन किए गए कैबिनेट उम्मीदवारों पर सवाल उठाया। इस पर बोरिस भड़क उठे। एलन मस्क ने बोरिस एप्सटेन पर ट्रंप की निजी निर्णयों को मीडिया पर लीक करने का आरोप भी लगाया।
मस्क का आरोप है कि न्याय विभाग की नियुक्ति और व्हाइट हाउस के वकील के चयन में एप्सटेन की भूमिका अधिक थी। इसके बाद एलन मस्क ने अपने पंसद के लोगों को कैबिनेट में जगह दिलाने पर जोर लगाया। एक्सियोस ने सूत्रों के आधार पर जानकारी दी कि यह विवाद काफी बढ़ गया था।
इन नियुक्तियों पर खफा हैं मस्क
मैट गेट्ज को अटॉर्नी जनरल और विलियम मैकगिनले को व्हाइट हाउस काउंसल के पद पर एप्सटेन की सलाह पर ही नियुक्त किया गया है। ट्रम्प के वकील टॉड ब्लैंच और एमिल बोव को भी न्याय विभाग के शीर्ष पदों पर नियुक्त किया है। इन नियुक्तयों पर मस्क खफा हैं। बता दें कि आपराधिक मामलों में डोनाल्ड ट्रंप को बचाने में एप्सटेन ने अहम भूमिका निभाई है। चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट नियुक्तियों में भी एप्सटेन ने अहम किरदार निभाया।
एलन मस्क ने हाल ही में यूक्रेन और तुर्किये के राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की थी। इसके अलावा ईरानी राजदूत से भी अमेरिका में गुपचुप बैठक कर चुके हैं। कैबिनेट नियुक्तियों और अहम बैठकों में मस्क की बढ़ती भूमिका से ट्रंप के पुराने सहयोगी खौफजदा हैं। वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एलन मस्क की बढ़ती ताकत ने ही डोनाल्ड ट्रंप के पुराने सहयोगियों के बीच मतभेद को जन्म दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि एलन मस्क अपनी सीमा लांघ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चीन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, सीमा विवाद पर समझौते के बाद हुई पहली हाईलेवल मीटिंग में क्या-क्या हुआ? यह भी पढ़ें: अमेरिका से तनाव के बीच जल्द भारत आएंगे व्लादिमीर पुतिन, रूस बोला- हम तारीख तय करने में जुटे