Elon Musk ने Twitter का अधिग्रहण पूरा होते ही CEO पराग अग्रवाल को हटाया, टॉप मैनेजमेंट की छुट्टी
एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर अधिग्रहण का सौदा पूरा कर लिया। कंपनी के मालिकाना हक मिलते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। पिछले काफी लंबे वक्त से इस डील को लेकर विवाद जारी था
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 28 Oct 2022 08:03 AM (IST)
वाशिंगटन, रायटर: एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर अधिग्रहण का सौदा पूरा कर लिया। कंपनी के मालिकाना हक मिलते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। मस्क ने ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों पर उन्हें गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़े: Musk-Twitter Deal: एलन मस्क ने अपनी प्रोफाइल में किया बदलाव, 'ट्विटर चीफ' के रूप में अपडेट किया बायो
ट्विटर से स्पैम बॉट्स की होगी छुट्टी
मस्क ने अपने एक बयान में कहा है कि वो ट्विटर पर स्पैम बॉट्स को हराना चाहते हैं। वो एक ऐसी एल्गोरिदम बनाना चाहते हैं जो यह निर्धारित करे, साइट पर मौजूद सामग्री सार्वजनिक रूप से कैसे दिखे। यह निर्धारित किया जा सके। हालांकि मस्क ने अभी तक अपनी इस कार्य योजना को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।Elon Musk has completed his $44 billion deal for Twitter. The company's CEO and CFO were terminated and escorted out of headquarters https://t.co/nsktVzuCtn pic.twitter.com/SBWTIzqPnx
— Reuters (@Reuters) October 28, 2022
ट्विटर में बड़ी तादाद पर होगी छटनी
एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि उनकी योजना कंपनी के कर्मचारियों में कटौती करने की है। जिससे ट्विटर के लगभग 7,500 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने गुरुवार को यह भी कहा था कि उन्होंने अधिक पैसा बनाने के लिए ट्विटर नहीं खरीदा बल्कि मानवता की मदद करने की कोशिश करने के लिए, यह अधिग्रहण सौदा किया है।यह भी पढ़े: एलन मस्क ने बताई सोशल मीडिया प्लेटफार्म टि्वटर को खरीदने की असली वजह