Twitter Deal: एलोन मस्क ने ट्विटर सौदा रद करने का बताया नया कारण, साइबर सिक्योरिटी की शिकायत को बनाया आधार
मस्क और ट्विटर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदने के अपने प्रस्ताव को रद करने के मुद्दे पर कानूनी तौर पर अपना-अपना पक्ष रखा। इस बार ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख द्वारा दायर एक व्हिसलब्लोअर शिकायत में जानकारी के आधार पर मस्क ने समझौता रद करने की बात कही
By Amit SinghEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 04:30 AM (IST)
सेन फ्रांसिस्को, एजेंसियां: टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और ट्विटर ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदने के अपने प्रस्ताव को रद करने के मुद्दे पर कानूनी तौर पर अपना-अपना पक्ष रखा। इस बार ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख द्वारा दायर एक व्हिसलब्लोअर शिकायत में जानकारी के आधार पर मस्क ने समझौता रद करने की बात कही। ट्विटर ने इसके विरोध में कहा कि यह सौदे से पीछे हटने का उनका यह कदम अमान्य और गलत है।
बता दें कि जाटकों ने इस साल की शुरुआत तक ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्य किया था। उन्हें बाद में निकाल दिया गया था। उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सुरक्षा बचाव और गलत सूचना फैलाने वाले नकली खातों को जड़ से खत्म करने के प्रयास में अपनी लापरवाही के बारे में नियामकों को गुमराह किया। ट्विटर के मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे को संबोधित पत्र में कहा गया है कि जाटको के आरोप सौदे को समाप्त करने के लिए अतिरिक्त कारण प्रदान करते हैं।
गौरतलब है कि मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को खरीदने के लिए 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश की थी। इसके आधार पर ट्विटर की अनुमानित कीमत 44 अरब डालर होती है। पिछले महीने मस्क ने इस सौदे को रोक दिया था ताकि उनकी टीम ट्विटर के पांच प्रतिशत से कम बोट या स्पैम खाते के दावे की जांच कर सके। मस्क का कहना है कि ट्विटर फर्जी खातों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं दे सकी है। इस कारण यह सौदा रद्द किया गया है। मस्क के पत्र के जवाब में ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने ट्वीट कर कहा कि बोर्ड मस्क के साथ कीमत और शर्तों पर सहमत है और सौदा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड विलय समझौता लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।