ट्विटर पर कंटेंट और प्रतिबंधित ट्विटर खातों को फिर से शुरू करने के लिए एलन मस्क ने लिया यह फैसला
मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि हमने ट्विटर की कंटेंट माडरेशन नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह काउंसिल कंटेंट या खाता बहाली का फैसला संबंधितों को बुलाए बिना नहीं करेगी। हालांकि मस्क ने कंटेंट माडरेशन काउंसिल के काम करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
By AgencyEdited By: Arun kumar SinghUpdated: Sat, 29 Oct 2022 08:05 PM (IST)
न्यूयार्क, एजेंसी। ट्विटर के नए बास एलन मस्क ने कहा है कि कंपनी एक कंटेंट माडरेशन काउंसिल बनाएगी। यह काउंसिल कंटेंट या प्रतिबंधित खातों को फिर से बहाल करने से जुड़े फैसले लेगी। मस्क की यह टिप्पणी 44 अरब डालर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा करने के एक दिन बाद आई है।
कंटेंट और प्रतिबंधित ट्विटर खातों को फिर से शुरू करने पर यही काउंसिल फैसला करेगी
मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि अभी तक हमने ट्विटर की कंटेंट माडरेशन नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह काउंसिल कंटेंट या खाता बहाली का फैसला संबंधितों को बुलाए बिना नहीं करेगी। हालांकि, मस्क ने कंटेंट माडरेशन काउंसिल के काम करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। एलन मस्क ने अधिग्रहण पूरा होने के बाद ट्विटर के सीईओ भारतवंशी पराग अग्रवाल, लीगल एक्जीक्यूटिव विजया गड्डे और जनरल काउंसल सीन ईगेट को हटा दिया था।
इसे भी पढ़ें: Twitter से बर्खास्त 5 कर्मचारियों ने साझा किया अपना दर्द, पूर्व CEO पराग ने नहीं बदला अभी तक अपना बायो
मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अप्रैल में की थी 44 अरब डालर की पेशकश
ट्विटर की बागडोर संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर टेस्ला के सीईओ ने ट्वीट कर कहा था, 'चिड़िया आजाद हो गई।' मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अप्रैल में 44 अरब डालर की पेशकश की थी, लेकिन इसके बाद वह इस सौदे से पीछे हट गए थे। उनका आरोप था कि कंपनी फर्जी अकाउंट के बारे में सही जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने पराग अग्रवाल समेत शीर्ष अधिकारियों पर उन्हें और कंपनी के अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।
जनरल मोटर्स ने ट्विटर को दिए जाने वाले विज्ञापन पर अस्थायी रोक लगाई
पिछले वर्ष नवंबर में सह-संस्थापक जैक डोर्सी के पद छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था। दूसरी ओर, मस्क के बागडोर संभालने के बाद जनरल मोटर्स ने ट्विटर को दिए जाने वाले विज्ञापन पर अस्थायी रोक लगा दी है। कंपनी का कहना है कि वह विज्ञापन देने से पहले मस्क के नेतृत्व वाली ट्विटर की नीतियां समझना चाहती है।