ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने ट्वीट कर यूजर्स को नमस्ते बोला है। उनके इस पोस्ट पर लोग भी रिएक्शन दे रहे हैं। इस ट्वीट से पहले मस्क ने लोगों से ट्विटर पर बने रहने की प्रार्थना की थी।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 22 Nov 2022 07:42 AM (IST)
वाशिंगटन, आनलाइन डेस्क। ट्विटर
(Twitter) के नए मालिक
एलन मस्क (Elon Musk)अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने ट्वीट कर यूजर्स को नमस्ते
(Namaste) बोला है। उनके इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इसमें रोहित शर्मा से लेकर मालिनी अवस्थी तक शामिल हैं।
'मैं आपसे भीख मांग रहा हूं'
इस ट्वीट से पहले मस्क ने लोगों से ट्विटर पर बने रहने की प्रार्थना की थी। उन्होंने कहा था, 'आशा है कि सभी जजी हॉल मॉनिटर अन्य प्लेटफार्मों पर बने रहेंगे। कृपया, मैं आपसे भीख मांग रहा हूं।'
7 हजार से ज्यादा बार ट्वीट को किया गया रिट्वीट
एलन मस्क के ट्वीट को अब तक 7 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। वहीं, 107.9K लोगों ने इस पोस्ट को लाइक्स किया है। 1,345 बार ट्वीट को Quote किया गया है।
ट्वीट को कॉपी करने का आरोप
भारतीय उद्यमी दिव्या टंडन ने मस्क पर ट्वीट को कॉपी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मेरी ट्वीट को कॉपी मत कीजिए।
जय श्री राम
एक यूजर ने कहा- मुझे लगता है कि वह सिर्फ भारत से व्यापार चाहता है, बड़े बाजार अपने टेस्ला को बेचने के लिए .. !! इससे ज़्यादा कुछ नहीं ..!! एक अन्य यूजर्स ने कहा- नमस्ते, जय बजरंग बली, जय श्री राम। वहीं, राहुल रोशन ने मस्क से मांग की, 'कृपया मेरे सभी 1 बिलियन फॉलोअर्स को बहाल करें। पुराने ट्विटर ने मुझे इस निशान से वंचित कर दिया।' इस पर जवाब देते हुए अभिनव अग्रवाल ने कहा- लाइन में लगे रहें!
मलिनी अवस्थी ने की यह मांग
लोकगायिका मलिनी अवस्थी ने कहा- नमस्ते । कृपया मेरे खाते पर लगे छाया प्रतिबंध को हटा दें। यह काफी समय से चल रहा है!
'भारतीय आपको अच्छा पढ़ा रहे हैं'
रोहित शर्मा ने कहा- ऐसा लगता है कि आपकी टीम के भारतीय आपको अच्छा पढ़ा रहे हैं! वहीं एक अन्य यूजर प्रभाकर कुमार मिश्रा ने कहा-नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्। महामंगले पुण्यभूमे त्वदर्थे, पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते॥
ये भी पढ़ें: ग्लोबल वार्मिंग से फसलें प्रभावित, खानपान की आदतें बदलनी होंगी
ये भी पढ़ें: Fact Check: चुनाव से पहले Exit पोल पर प्रतिबंध, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत