पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण के कारण जी20 की अध्यक्षता रही चुनौतीपूर्ण, भारत-UN वैश्विक शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर
न्यूयॉर्क में भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम नई दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में एक-दूसरे से मिल रहे हैं। उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम एक पृथ्वी एक परिवार एक विश्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण शिखर सम्मेलन था।विदेश मंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को समूह में शामिल होने पर महत्वपूर्ण कदम बताया।
भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शिखर सम्मेलन में क्या बोले विदेश मंत्री?
#WATCH | At the India-UN Global Summit, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, "It was appropriate that we started our G20 presidency by convening the voice of the Global South Summit, an exercise which involved 125 nations of the South. During the course of that… pic.twitter.com/cyKBYbfBko
— ANI (@ANI) September 23, 2023
यह भी पढ़ेंः Quad: पुर्तगाल के बाद क्वाड सदस्य आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थननई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के कुछ ही दिनों के बाद बाद हमारी मुलाकात हो रही है। एक शिखर सम्मेलन जो एक पृथ्वी, एक परिवार, एक विश्व की थीम पर था। यह एक चुनौतीपूर्ण शिखर सम्मेलन था, एक चुनौतीपूर्ण अध्यक्षता थी। सम्मेलन के दौरान हम बहुत तीव्र पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण और बहुत गहरे उत्तर-दक्षिण विभाजन का सामना कर रहे थे। हालांकि, जी- 20 के अध्यक्ष के रूप में हम यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत दृढ़ थे कि यह संगठन अपने मूल एजेंडे पर वापस आने में सक्षम था जो वैश्विक वृद्धि और विकास का था।
आगे भी बने रहेंगे जी-20 के भागीदारः विदेश मंत्री
UNGA अध्यक्ष ने जी-20 सम्मेलन को बताया ऐतिहासिक
#WATCH | New York: At the India-UN Global Summit, UNGA President Dennis Francis says "India's recent G20 presidency marked a historic milestone. Being the first to usher the African Union into the group as a permanent member sending a strong symbol of solidarity and cooperation… pic.twitter.com/QwHK0avb9E
— ANI (@ANI) September 23, 2023