Move to Jagran APP

Meta से जुड़े Facebook, Instagram और WhatsApp अमेरिका में हुए डाउन, 20 हजार से ज्यादा यूजर्स को हुई परेशानी

मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक और मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के हजारों अमेरिकी उपयोगकर्ताओं ने आउटेज की सूचना दी। कम से कम 13000 उपयोगकर्ताओं ने इंस्टाग्राम तक पहुंचने में समस्याओं की सूचना दी जबकि लगभग 5400 और 1870 उपयोगकर्ताओं को क्रमशः फेसबुक और व्हाट्सएप पर आउटेज का सामना करना पड़ा। मेटा ने आउटेज की समस्या के बारे में अभी कोई सफाई नहीं दी है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 11 Jul 2023 04:56 AM (IST)
Hero Image
मेटा प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया ऐप्स पर हजारों अमेरिकी उपयोगकर्ताओं ने आउटेज की सूचना दी।
सैन फ्रांसिस्को, रॉयटर्स। डाउनडिटेक्टर.कॉम के अनुसार, मेटाके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक और मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के हजारों अमेरिकी उपयोगकर्ताओं ने सोमवार को आउटेज की सूचना दी। कम से कम 13,000 उपयोगकर्ताओं ने इंस्टाग्राम तक पहुंचने में समस्याओं की सूचना दी, जबकि लगभग 5,400 और 1,870 उपयोगकर्ताओं को क्रमशः फेसबुक और व्हाट्सएप पर आउटेज का सामना करना पड़ा।

डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता द्वारा सबमिट की गई त्रुटियों सहित कई स्रोतों से स्थिति रिपोर्ट एकत्रित करके आउटेज को ट्रैक करता है। आउटेज से बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता प्रभावित हो सकते थे। मेटा ने आउटेज की समस्या के बारे में अभी कोई सफाई नहीं दी है।

खबर अपडेट की जा रही है....