पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉल्ट नौटा को बताया देशभक्त, बोले- सहयोगी पर लगाया जा रहा आरोप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। उन्हें अब गोपनीय दस्तावेज मामले में फेडरल ग्रांड ज्यूरी ने आरोपित बनाया है। वह अमेरिकी इतिहास में संघीय सरकार के आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 10 Jun 2023 02:40 AM (IST)
वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। उन्हें अब गोपनीय दस्तावेज मामले में फेडरल ग्रांड ज्यूरी ने आरोपित बनाया है। इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अभियोजकों द्वारा एक निजी सहयोगी पर आरोप लगाया जा रहा है।
दरअसल, व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति के सैन्य सेवक रहे वॉल्ट नौटा को गोपनीय दस्तावेज मामले में एक प्रमुख गवाह माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में लिखा कि,
मुझे अभी पता चला कि अन्याय विभाग के 'ठग' एक शानदार व्यक्ति वॉल्ट नौटा पर आरोप लगाएंगे।
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
उन्होंने कहा कि वे बहुत सारे लोगों की तरह उसके जीवन को भी तबाह करने की कोशिश में जुटे हैं, सिर्फ इस उम्मीद में कि वह (वॉल्ट नौटा) ट्रंप के खिलाफ कुछ कहेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल्ट नौटा को मजबूत, बहादुर और एक महान देशभक्त बताया।एबीसी न्यूज के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप पर गोपनीय दस्तावेज मामले में आरोप लगाने वाले फ्लोरिडा ग्रैंड जूरी द्वारा ही वॉल्ट नौटा को आरोपित बनाया गया, लेकिन उनके खिलाफ सटीक आरोप स्पष्ट नहीं हुए।
कौन हैं वॉल्ट नौटा?
अमेरिकी नौसेना के दिग्गजों में से एक वॉल्ट नौटा ने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैन्य सेवक के रूप में काम किया है और व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उनके निजी सहयोगी के रूप में काम करने लगे।गौरतलब है कि वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पेश कर रहे हैं। पिछली बार क्रिमिनल केस में आरोपित होने के बाद वह अपने अन्य रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गए थे।