Move to Jagran APP

न्यूयॉर्क आग में जान गंवाने वाले 27 वर्षीय पत्रकार फाजिल खान कौन थे? पार्थिव शरीर को भारत लाने की हो रही कोशिश

अमेरिका में छह मंजिला इमारत में लगी आग की चपेट में आकर 27 वर्षीय भारतीय ( Fazil Khan) की मौत हो गई । न्यूयार्क सिटी अग्निशमन विभाग ने कहा कि तीसरी मंजिल पर लगी आग लिथियम आयन बैटरी के कारण लगी थी । जब वे वहां पहुंचे तो पांचवीं मंजिल पर कई लोग फंसे थे । कुछ खिड़कियों से लटक रहे थे । उन्हें काफी मशक्कत के बाद बचाया गया।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 25 Feb 2024 06:11 PM (IST)
Hero Image
27 वर्षीय पत्रकार फाजिल खान कौन थे (Image: x/@merefazildost)
पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिका में छह मंजिला इमारत में लगी आग की चपेट में आकर 27 वर्षीय भारतीय की मौत हो गई। आग न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के हार्लेम में लगी थी। दुर्घटना में 17 लोग घायल हो गए। मरने वाले की पहचान फाजिल खान के तौर पर हुई है। वह न्यूयार्क स्थित मीडिया कंपनी द हेचिंगर रिपोर्ट में पत्रकार थे।

न्यूयार्क सिटी अग्निशमन विभाग ने कहा कि तीसरी मंजिल पर लगी आग लिथियम आयन बैटरी के कारण लगी थी। जब वे वहां पहुंचे तो पांचवीं मंजिल पर कई लोग फंसे थे। कुछ खिड़कियों से लटक रहे थे। उन्हें काफी मशक्कत के बाद बचाया गया।

जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से कूदे

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से कूद गए। अग्निशम विभाग ने कहा कि न्यूयार्क में लिथियम आयन बैटरियों से आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। 2023 में इनके कारण शहर में 267 आग लगीं, 150 घायल हुए और 18 मौतें हुईं। इस साल अब तक 24 आग के मामले सामने आ चुके हैं।

न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने खान की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके परिवार और दोस्तों के संपर्क में है। हम उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में हर संभव सहायता देना जारी रखेंगे। हेचिंगर रिपोर्ट ने एक्स पोस्ट में कहा है कि उन्होंने एक अच्छा सहकर्मी और अद्भुत व्यक्तित्च को खो दिया।

यह भी पढ़ें: UK: PM ऋषि सुनक ने यूक्रेन का समर्थन करने का ब्रिटेन का दृढ़ संकल्प दोहराया, कहा- 'रूसी संपत्तियों को जब्त करने...'

यह भी पढ़ें: Attack on Houthis: US-ब्रिटेन ने 6 देशों के समर्थन से हूती विद्रोहियों के खिलाफ की स्ट्राइक, 18 ठिकानों को किया तबाह