अमेरिका के साइबर कर्मचारियों से 50 फीसद अधिक हैं चीनी हैकरों की संख्या, FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे का खुलासा
FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि अगर हैकर की बात करें तो चीन और अमेरिका में यह अनुपात 50 और एक का है। क्रिस्टोफर ने सदन विनियोग उपसमिति की बैठक के दौरान कहा कि हमें यह समझना हैं कि हम किसके खिलाफ हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 30 Apr 2023 03:41 PM (IST)
न्यूयॉर्क, एजेंसी। यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बड़ा खुलासा किया है। FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने खुलासा किया है कि चीनी हैकरों व एफबीआई के साइबर कर्मचारियों की संख्या का अनुपात 50:1 का है। इसकी वजह से उनसे निपटने में समस्या आ रही है। यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका और अन्य देश, खासकर चीन से भारी साइबर खतरों का सामना कर रहे हैं।
क्या बोले FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउस विनियोग उपसमिति की बैठक के दौरान रे ने कहा कि अगर हैकर की बात करें तो चीन और अमेरिका में यह अनुपात 50 और एक का है। क्रिस्टोफर ने सदन विनियोग उपसमिति की बैठक के दौरान कहा कि हमें यह समझना हैं कि हम किसके खिलाफ हैं। अगर एफबीआई के साइबर एजेंटों और इंटेल विश्लेषकों में से प्रत्येक ने विशेष रूप से चीन के खतरे पर ध्यान केंद्रित किया तो चीनी हैकर अभी भी एफबीआई के साइबर कर्मियों को कम से कम 50 से 1 से पछाड़ देंगे।
रूस, ईरान और उत्तर कोरिया में भी हैं सुरक्षा चिंताएं
उन्होंने कहा कि रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे अन्य देशों में भी महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा चिंताएं हैं। उन्होंने कांग्रेस समिति से कहा- चीन के पास एक बड़ा हैकिंग प्रोग्राम है, जो अन्य सभी बड़े या छोटे देशों की तुलना में हमारे व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट डेटा को चुराता है। एफबीआई वर्तमान में प्रत्येक के लिए पीड़ितों के स्कोर के साथ 100 से अधिक रैंसमवेयर वेरिएंट की जांच कर रहा है। बता दें कि सरकार और वाणिज्यिक फर्मों सहित अमेरिका में कम से कम 30,000 संगठनों को 2021 में चीन स्थित धमकी देने वाले हैकरों ने हैक कर लिया था, जिन्होंने अपने नेटवर्क में प्रवेश करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के एक्सचेंज सर्वर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था।हैकर ने इन कमजोरियों का उठाया था फायदा
क्रेब्स ऑन सिक्योरिटी के अनुसार, चीन स्थित जासूसी समूह ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर ईमेल सॉफ्टवेयर में चार कमजोरियों का फायदा उठाया था। इन कमजोरियों ने हैकर्स को ईमेल खातों तक पहुंच प्राप्त करने की अनुमति दी और इसके बाद उन्हें मैलवेयर इंस्टॉल करने की क्षमता भी दी। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, यह नहीं पता चला है कि किस पैमाने पर हजारों संगठनों को निशाना बनाया गया है।