Move to Jagran APP

Mexico Gang Clash: मेक्सिको में आपराधिक गिरोहों के बीच हुआ भीषण संघर्ष, 12 लोगों की मौत

Mexico Gang Clash मेक्सिको के दक्षिणी राज्य गुएरेरो में आपराधिक गिरोहों के बीच टकराव में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर (President Andres Manuel Lopez Obrador) ने बुधवार को मैक्सिको सिटी के नेशनल पैलेस में एक दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि घटना की जांच मंगलवार को शुरू हुई और यह अभी भी जारी है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 22 Feb 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
मेक्सिको में गिरोह संघर्ष में हुई 12 की मौत (फाइल फोटो)
आईएएनएस, मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के दक्षिणी राज्य गुएरेरो में प्रतिद्वंद्वी आपराधिक गिरोहों के बीच टकराव में कम से कम 12 लोग मारे गए। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर (President Andres Manuel Lopez Obrador) ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लोपेज़ ओब्रेडोर ने बुधवार को मैक्सिको सिटी के नेशनल पैलेस में एक दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि घटना की जांच मंगलवार को शुरू हुई और अभी भी जारी है। वहीं देश के सुरक्षा बल से नेशनल गार्ड के सैनिक पहले से ही घटनास्थल पर हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा कि मौके पर मौजूद अधिकारी इस घातक झड़प के बारे में बाद में अधिक जानकारी दे पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Gold Mine Collapse: वेनेजुएला में अवैध सोने की खदान ढही, हादसे में 14 लोगों की मौत; दर्जनों के फंसे होने की आशंका