Move to Jagran APP

America firing: क्रिस्टियाना के डेलावेयर मॉल में धुआंधार फायरिंग, तीन घायल; हिरासत से आरोपी फरार

यूएस के क्रिस्टियाना के डेलावेयर मॉल में धुआंधार फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 3 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस फायरिंग में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है। (फोटो- एजेंसी)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 09 Apr 2023 08:23 AM (IST)
Hero Image
क्रिस्टियाना के डेलावेयर मॉल में धुआंधार फायरिंग
क्रिस्टियाना, एपी। संयुक्त राज्य अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

इसी कड़ी में यूएस के क्रिस्टियाना के डेलावेयर मॉल में धुआंधार फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 3 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‌

अब तो कोई भी संदिग्ध नहीं है हिरासत में

डेलावेयर मॉल में हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने फौरन घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। वही मॉल के दुकानदारों को पुलिस की जांच के दौरान उसे खाली करना पड़ा।

डेलावेयर राज्य पुलिस ने कहा कि पेंसिल्वेनिया के पास एक उत्तरी समुदाय में क्रिस्टियाना मॉल में शूटिंग हुई। वहीं अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक इस फायरिंग में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।

साथ ही में अधिकारियों ने यह भी बोला कि मॉल में किस वजह से फायरिंग हुई और किसने यह फायरिंग की अभी इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है।

मॉल के फूड कोर्ट में लगी घायलों को गोली ‌

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि 3 पीड़ित हैं जो गोलियों से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में क्रिस्टियाना मॉल और आसपास के क्षेत्र में कोई सार्वजनिक सुरक्षा चिंता नहीं है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि मॉल शनिवार शाम को बंद रहेगा। डब्ल्यूपीवीआई-टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, डेलावेयर मॉल में हुई फायरिंग में जो 3 लोग घायल हुए हैं, उन्हें मॉल के फूड कोर्ट में गोली मारी गई थी। ‌

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष से हर घंटे वायु प्रदूषण पर रखी जाएगी नजर, NASA ने लांच किया वायु गुणवत्ता बताने वाला TEMPO उपकरण

पुलिस ने लोगों को सचेत रहने का किया आग्रह

पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है क्योंकि अभी भी जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध हिरासत में नहीं लिया गया है। ऐसे में दोबारा ऐसी कोई घटना न हो इसलिए पुलिस ने सभी से आग्रह किया कि वह सावधान रहें। ‌

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "हम सभी के धैर्य की सराहना करते हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम इस गोलीबारी के कारणों की लगातार जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका-ताइवान के संबंध से बौखलाया ड्रैगन तो मदद में उतरा USA; चीन की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी