Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अफगानिस्तान में 20 सालों में पहली बार अमेरिकी सैनिकों के बिना मनाई जाएगी 9/11 आतंकी हमले की बरसी

अफगानिस्तान में 20 सालों में पहली बार अमेरिकी सैनिकों के बिना 9/11 आतंकी हमले की 20वीं बरसी मनाई जाएगी। दरअसल 15 अगस्त के दिन अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से 31 अगस्त तक अमेरिका ने अपने सैनिकों को वापस बुला लिया।

By Pooja SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 10:19 AM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान में 20 सालों में पहली बार अमेरिकी सैनिकों के बिना मनाई जाएगी 9/11 आतंकी हमले की बरसी

वाशिंगटन, एएनआइ। अफगानिस्तान में 20 सालों में पहली बार अमेरिकी सैनिकों के बिना 9/11 आतंकी हमले की 20वीं बरसी मनाई जाएगी। दरअसल, 15 अगस्त के दिन अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से 31 अगस्त तक अमेरिका ने अपने सैनिकों को वापस बुला लिया। बता दें कि 11 सितंबर को ही साल 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला (9/11 Attack) हुआ था। यह हमला अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस साल 11 सितंबर को इस आतंकी हमले की 20वीं बरसी मनाई जाएगी। इस आतंकी हमले में 2,977 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें से अधिकांश न्यूयार्क से थे।

हमले के दौरान 4 विमानों को हाइजैक कर मिसाइल के तरह हुआ इस्तेमाल

इस आतंकी हमले के दौरान दो घंटे से भी कम वक्त में 19 आतंकियों ने चार कमर्शियल विमानों को हाइजैक कर उनका मिसाइल की तरह इस्तेमाल किया था। इन विमानों का इस्तेमाल न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेनसिल्वेनिया में हमलों के लिए किया गया गया थ। दो विमानों के हमले से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावर- साउथ और नार्थ ढह गए थे। वहीं तीसरा विमान वाशिंगटन डीसी में पेंटागन सैन्य मुख्यालय के पश्चिम की ओर क्रैश हुआ था और चौथा विमान यानी फ्लाइट 93 पेनसिल्वेनिया में क्रैश हुआ था। इस दौरान आतंकियों की योजना फ्लाइट 93 से अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी पर हमला करने की थी, लेकिन वो ऐसा करने में असफल रहे। क्योंकि विमान में सवार 40 यात्रियों और क्रू के सदस्यों ने निडरता से उनका सामना किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

बता दें कि 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शनिवार को हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। राष्ट्रपति ने 9/11 आतंकी हमले से जुड़े दस्तावेजों को गोपनीय सूची से हटाने का निर्देश दिया है।