पूर्व सुरक्षा प्रमुख ने ट्विटर पर लगाए नियमों की अनदेखी के आरोप, एलन मस्क को हो सकता है फायदा; जानें क्यों
ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर जाटको ने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया है कि कंपनी ने फर्जी अकाउंट और साइबर सुरक्षा को लेकर नियामकों को गुमराह किया है। जाटको के इस दावे से एलन मस्क को लाभ हो सकता है
By Achyut KumarEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 06:43 AM (IST)
वाशिंगटन, एपी। ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर जाटको ने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया है कि कंपनी ने फर्जी अकाउंट और साइबर सुरक्षा को लेकर नियामकों को गुमराह किया है। द वाशिंगटन पोस्ट और सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में व्हिसलब्लोअर बने जाटको ने दावा किया है कि ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म पर नियमों की अनदेखी की।
ट्विटर पर यूजर्स को धोखा देने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन से शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि ट्विटर ने लोगों के निजी डाटा की सुरक्षा को लेकर गलत जानकारी दी।जाटको के इस दावे से एलन मस्क को लाभ हो सकता है।
जाटको को नौकरी से निकाल दिया गया
- पीटर जाटको को इस साल खराब प्रदर्शन करने के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था।
- जाटको ने दावा किया है कि ट्विटर अपने यूजर्स बेस को बढ़ाने को प्राथमिकता देता है।
- जाटको ने जनवरी तक ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्य किया था।
- उन्होंने कंपनी पर प्रमुख सुरक्षा कमजोरियों को नजरअंदाज करने और प्लेटफार्म पर 'बाट्स' या नकली खातों की संख्या को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया।
- जाटको, जो 'मुज' के नाम से जाने-माने पूर्विया हैकर भी हैं, ने पिछले महीने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और फेडरल ट्रेड कमीशन के साथ शिकायत दर्ज की थी।
- शिकायत की रिपोर्ट सबसे पहले द वाशिंगटन पोस्ट और सीएनएन ने की थी।
- जाटको का दावा है कि ट्विटर के अधिकारियों ने कई सुरक्षा कमजोरियों को नजरअंदाज कर दिया, जिसमें बुनियादी सम्मेलनों का पालन करने में विफल होना शामिल है, जैसे कि कोर सॉफ्टवेयर तक कर्मचारियों की पहुंच को ठीक से सुरक्षित करना, बंद खातों को तुरंत हटाना और कंपनी के लैपटाप और सर्वर पर सुरक्षा साफ्टवेयर को अपडेट करना।
- जाटको ने आगे आरोप लगाया कि ट्विटर की सुरक्षा कमजोरियां विदेशी जासूसों, हैकिंग और दुष्प्रचार अभियानों के लिए मंच को कमजोर बनाती हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन और मस्क से संबंधित हाई-प्रोफाइल सत्यापित खातों पर किशोर हैकरों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद पूर्व सीईओ जैक डोरसी द्वारा जाटको को 2020 में ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।ट्विटर ने एक बयान में कहा कि जाटको की शिकायतें 'विसंगतियों और अशुद्धियों से भरी हुई हैं' और कहा कि उन्हें जनवरी में खराब प्रदर्शन के लिए निकाल दिया गया था। इसमें कहा गया है कि शिकायत 'अवसरवादी' है और यह ट्विटर, उसके ग्राहकों और उसके शेयरधारकों पर ध्यान आकर्षित करने और नुकसान पहुंचाने के लिए डिज़ाइन की गई थी।
जाटको ने कहा कि उन्होंने जनवरी में ट्विटर की जोखिम समिति को चेतावनी देने की कोशिश की कि अधिकारी सुरक्षा खामियों की अनदेखी कर रहे हैं, लेकिन दो हफ्ते बाद सीईओ पराग अग्रवाल ने उन्हें निकाल दिया।