2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप ने शुरू किया अभियान, कहा- बाइडन ने अमेरिका को बर्बादी की राह पर डाला
साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। पिछले वर्ष 15 नवंबर को उन्होंने इस चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। फोटो- एपी।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 30 Jan 2023 05:22 AM (IST)
वाशिंगटन, एएनआई। साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। पिछले वर्ष 15 नवंबर को उन्होंने इस चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। ट्रंप ने दक्षिणी राज्य साउथ कैरोलिना में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' के नारे के साथ एक रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने रिकार्ड महंगाई और मैक्सिको से दक्षिणी सीमा पार करके आने वाले घुसपैठियों के मुद्दे पर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की।
देश को बचाने के लिए होगा साल 2024 का चुनाव
उन्होंने कहा कि बाइडन ने अमेरिका को बर्बादी की राह पर डाल दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश को बचाने के लिए होगा और देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो पहले दिन से ऐसा करने को तैयार हो। हम सब साथ मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाने के अधूरे काम को पूरा करेंगे। मालूम हो कि 15 नवंबर को उन्होंने घोषणा की थी कि साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन की मांग करेंगे।
यह भी पढे़ं- Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फेसबुक-इंस्टाग्राम पर होगी वापसी, अकाउंट को बहाल करेगा मेटा
अमेरिका फिर से बनेगा महान और गौरवशाली- ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका को एक बार फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए मैं आज रात अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।' मालूम हो कि पिछले साल मध्यावधि चुनाव में उनके द्वारा समर्थित कई उम्मीदवार हार गए थे, जिसके कारण कुछ लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के भीतर उनके घटते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें-