Move to Jagran APP

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बोले- 'पत्नी मिशेल अब मेरी सभी खामियों को कर रही हैं माफ'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हाल ही में एक चेनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पत्नी मिशेल के साथ अब मेरे संबंध पहले से बेहतर हो रहे हैं। उन्होंने कहा एक जोड़े के रूप में एक साथ अधिक समय बिताना बहुत फायदेमंद रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 18 May 2023 03:21 AM (IST)
Hero Image
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व मिशेल ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हाल ही में एक चेनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पत्नी मिशेल के साथ अब मेरे संबंध पहले से बेहतर हो रहे हैं। व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद के जीवन पर विचार करते हुए ओबामा ने कहा कि एक जोड़े के रूप में एक साथ अधिक समय बिताना बहुत फायदेमंद रहा है।

क्या बोले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

ओबामा ने कहा कि मुझे बस यह कहना है - यह निश्चित रूप से व्हाइट हाउस से बाहर आने के बाद और उसके साथ थोड़ा और समय बिताने में मदद मिली है। उन्होंने अपने बच्चों के जीवन में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और राजनीतिक सुर्खियों में माता-पिता के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया।

ओबामा ने कहा कि जब हमारी लड़कियां बड़ी हो रही थीं, वह प्राथमिकता संख्या 1, 2, 3 और 4 थी। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने मिशेल द्वारा अनुभव किए गए तनाव और तनाव के स्तर की पूरी तरह से सराहना नहीं की, यह जानते हुए कि उनका परिवार लगातार ऐसे माहौल में जांच कर रहा था जो उन्हें अजीब और सामान्य नहीं लगा।

'मिशेल अब मेरी सभी खामियों को कर रही हैं माफ'

पूर्व राष्ट्रपति ने कृतज्ञता व्यक्त की कि उनकी बेटियां अब अच्छा कर रही हैं, यह देखते हुए कि मिशेल ने अपनी कथित खामियों के प्रति बढ़ती क्षमा में कैसे योगदान दिया है। अब जब वे अच्छा कर रहे हैं, तो वह मेरी सभी खामियों को थोड़ा और क्षमा कर रही है। उसने मुझे जो बताया है, 'आप जानते हैं, पीछे मुड़कर देखते हैं, आपने एक पिता के रूप में ठीक किया।