Move to Jagran APP

Gemini AI: विवादों के बीच सुंदर पिचाई ने जेमिनी AI की गलतियों को बताया 'पूरी तरह से अस्वीकार्य', गूगल ने मांगी माफी

गूगल के जेमिनी एआई के विफल होने के बाद से अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई मुश्किल में फंस गए हैं। उन्होंने अपने एआई चैटबॉट जेमिनी की इमेज जेनरेशन को लेकर हुए हालिया विवाद पर कर्मचारियों को कड़े शब्दों में एक मेमो भेजा है। पिचाई ने कर्मचारियों के लिए आंतरिक ज्ञापन में नस्ल को लेकर जेमिनी एआई की प्रतिक्रियाओं को अस्वीकार्य बताया और समस्या को ठीक करने के लिए कसम खाई।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 29 Feb 2024 01:12 AM (IST)
Hero Image
सुंदर पिचाई ने जेमिनी AI की गलतियों को 'पूरी तरह से अस्वीकार्य' बताया। (फाइल फोटो)
एजेंसी, सैन फ्रांसिस्को। गूगल के जेमिनी एआई के विफल होने के बाद से अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई मुश्किल में फंस गए हैं। उन्होंने अपने एआई चैटबॉट जेमिनी की इमेज जेनरेशन को लेकर हुए हालिया विवाद पर कर्मचारियों को कड़े शब्दों में एक मेमो भेजा है।

पिचाई ने अपने कर्मचारियों के लिए एक आंतरिक ज्ञापन में नस्ल को लेकर जेमिनी एआई की प्रतिक्रियाओं को अस्वीकार्य बताया और समस्या को ठीक करने के लिए संरचनात्मक परिवर्तन करने की कसम खाई।

सुंदर पिचाई ने कहा, "गूगल के जेमिनी एआई ने गलत इतिहास बताने वाली तस्वीरें और टेक्स्ट जेनरेट कर यूजर्स को नाराज किया है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।" गूगल ने पिछले हफ्ते अपने जेमिनी इमेज निर्माण टूल को निलंबित कर दिया था। दरअसल, इसमें आपत्तिजनक परिणाम सामने आए थे।

यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है- पिचाई

पिचाई ने पत्र में लिखा, "मैं जेमिनी ऐप में प्रॉब्लेमैटिक टेक्स्ट और इमेज से जुड़े मुद्दों को संबोधित करना चाहता हूं। मुझे पता है कि इसकी कुछ प्रतिक्रियाओं ने हमारे यूजर्स को नाराज किया है। स्पष्ट रूप से, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।"

हमारी टीमें समाधान के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहीं

उन्होंने आगे कहा, "हमारी टीमें इन मुद्दों के समाधान के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। हम पहले से ही प्रॉम्प्ट्स की एक बड़ी रेंज में पर्याप्त सुधार देख रहे हैं। कोई भी एआई परफेक्ट नहीं है, विशेष तौर से तब जब ये इंडस्ट्री उभरते हुए फेज में है।"

इमेज निर्माण को सफल बनाने के लिए काम कर रहा गूगल

बता दें कि गूगल ने जेमिनी एआई के जरिए इमेज बनाने का फीचर लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स प्रॉम्प्ट लिखकर इमेज जेनरेट कर सकते हैं। इसने गूगल सर्च के अपने सह-संस्थापकों की नस्ल को भी गलत तरीके से चित्रित किया। विवाद के बाद, गूगल ने सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह आने वाले दिनों में इमेज निर्माण को फिर से सफल बनाने के लिए काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: India In UN: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने तुर्किए-पाकिस्तान को एक साथ लगाई लताड़, कहा- कश्मीर अभिन्न हिस्सा