US: खून से रंगे हुए थे हाथ, पत्नी की हत्या करने के बाद पास में ही बैठा रहा गूगल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर; पुलिस नजारा देख हुई दंग
गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कैलिफोर्निया स्थित अपने घर पर खून से लथपथ पाया गया। 27 वर्षीय लिरेन चेन ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।अभियोजकों ने कहा कि चेन पर हत्या का आरोप लगाया गया है और दोषी पाए जाने पर उसे जेल का सामना करना पड़ेगा। बता दें चेन का घर सिलिकॉन वैली में Google के मुख्यालय से कुछ ही मील की दुरी पर स्थित है।
डिजिटल डेस्क, कैलिफोर्निया। गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कैलिफोर्निया स्थित अपने घर पर खून से लथपथ पाया गया। दरअसल, शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी।
सांता क्लारा डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस 27 वर्षीय लिरेन चेन के सांता क्लारा, कैलिफोर्निया स्थित आवास पर वेलफेयर चेक के लिए पहुंचे थे। बता दें कि चेन का घर सिलिकॉन वैली में Google के मुख्यालय से कुछ ही मील की दुरी पर स्थित है।
गूगल के थे कर्मचारी, घर का मंजर डरा देने वाला
फॉक्स न्यूज डिजिटल के मुताबिक, चेन और उसकी पत्नी जुआनयी यू गूगल में कर्मचारी थे। पुलिस ने बताया कि चेन के एक परिचित ने 16 जनवरी को 911 पर कॉल कर कपल की जानकारी दी थी। परिचित ने पुलिस को बताया कि वह चेन को खिड़की से देख रहे थे जो घुटनों के बल बैठा हुआ था। जब पुलिस चेन के घर पर पहुंची तो उसने न ही फोन उठाया और न ही गेट खोला। जैसे-तैसे करके अधिकारी घर के अंदर घुसी तो वहां का मंजर डरा देने वाला था।चेन की हालत बेहद खराब स्थिति
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, जब पुलिस चेन के घर पहुंची तो कमरे में चेन की हालत बेहद खराब स्थिति में थी। चेन का दाहिना हाथ बिल्कुल सूज गया था और बैंगनी रंग का हो गया था और अपनी पत्नी के बेहद करीब बैठा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि चेन के सिर पर गंभीर चोटें लगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय चेन के कपड़ों, पैरों, बांहों और हाथों पर खून लगा हुआ था और उसकी बांह पर खरोंचें भी थी।
हत्या का लगा आरोप
अभियोजकों ने कहा कि चेन पर हत्या का आरोप लगाया गया है और दोषी पाए जाने पर उसे जेल का सामना करना पड़ेगा। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, चेन को दोषी ठहराने में 22 जनवरी तक की देरी हुई क्योंकि चेन अस्पताल में भर्ती है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोसेन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'हमारे काउंटी में घरेलू हिंसा से होने वाली मौतें कम हो रही हैं। जिस किसी को भी लगता है कि उनके साथी उनके साथ या किसी और के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, कृपया अपनी स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी से संपर्क करें। आप अकेले नहीं हैं। हम मदद कर सकते हैं।'गूगल के प्रवक्ता बेली टॉमसन ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को दिए एक बयान में कहा, 'ज़ुआनयी के साथ जो हुआ उससे हम स्तब्ध और बहुत दुखी हैं।'इस समय हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यू और चेन के लिंक्डइन पेजों के मुताबिक, दोनों ने चीन में सिंघुआ विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो में पढ़ाई की है।यह भी पढ़ें: Ram Temple Billboard in Houston: अमेरिका के ह्यूस्टन में लगा 300 फुट ऊंचा राम मंदिर का भव्य बिलबोर्ड
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Event: कई देशों में दिख रही प्राण प्रतिष्ठा की धूम, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम विदेशों में बसे हिंदू