Gulf of Aden: अदन की खाड़ी में हाउती हमले को अमेरिका ने किया नाकाम, ईरान बोला- निर्णायक जवाब देंगे
ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में बुधवार को पोत रोधी तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं जिसे अमेरिकी नौसेना के मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कार्नी ने सफलतापूर्वक मार गिराया। यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि इसके साथ ही यमन में ईरान समर्थित हाउती यूएवी ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन पर अमेरिका ने हमले किए। यहां 10 हाउती वन-वे यूएवी हमले की तैयारी कर रहे थे।
रॉयटर्स, वॉशिंगटन। ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में बुधवार को पोत रोधी तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसे अमेरिकी नौसेना के मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कार्नी ने सफलतापूर्वक मार गिराया। यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि इसके साथ ही यमन में ईरान समर्थित हाउती यूएवी ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन पर अमेरिका ने हमले किए।
यहां 10 हाउती वन-वे यूएवी हमले की तैयारी कर रहे थे। कहा, उसने यह हमला आत्मरक्षा के लिए किया। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि 31 जनवरी को स्थानीय समय सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने यमन के हाउती-नियंत्रित क्षेत्रों से अदन की खाड़ी की ओर एक पोत-रोधी बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसे अमेरिका ने मार गिराया।