जॉर्जिया में बाइडन और ट्रंप ने एक दूसरे को लोकतंत्र के लिए बताया खतरा, आम चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडडन और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जार्जिया में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर लोकतंत्र के लिए खतरा होने का आरोप लगाया। यह इस वर्ष पहली बार हुआ जब शनिवार को दोनों एक ही समय में एक क्षेत्र में कैंपेन कर रहे थे।पांच नवंबर को होने वाले आम चुनाव में जार्जिया में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडडन और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जॉर्जिया में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर लोकतंत्र के लिए खतरा होने का आरोप लगाया। यह इस वर्ष पहली बार हुआ जब शनिवार को दोनों एक ही समय में एक क्षेत्र में कैंपेन कर रहे थे। पांच नवंबर को होने वाले आम चुनाव में जार्जिया में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
यह 2020 के चुनाव में बाइडन के पक्ष में गया था और ट्रंप के झूठे दावों का केंद्र था कि वह व्यापक चुनावी धोखाधड़ी के शिकार हुए। राज्य में वोटों की गिनती में हस्तक्षेप की कोशिशों को लेकर उन पर आपराधिक आरोप भी लगे थे।ट्रंप ने कैंपेन के लिए रोम शहर को चुना, जो राज्य में रूढ़िवादी गढ़ है।