Move to Jagran APP

India-US Top News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, ट्रंप की संपत्ति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Top News From India and America। भारत और अमेरिका में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं जो सुर्खियां बनीं। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। वहीं अमेरिका से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। अमेरिका के जार्जिया में 36 वर्षीय भारतवंशी मंदीप सिंह की नाबालिगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 06 Jul 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
भारत और अमेरिका में गुरुवार को घटी कुछ बड़ी घटनाएं।(फोटो सोर्स: जागरण)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका के संबंध पिछले कई सालों से बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। पूरी दुनिया की नजर इन पर रहती है। भारत और अमेरिका में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं, जो सुर्खियां बनीं।

भारत की प्रमुख खबरों की बात करें आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक का लक्ष्य था कि किस तरह राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से मौजूद हुए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बिना किसी देरी के विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी।

बात करें अमेरिका की तो अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य धन जुटाने वाली समिति ने अप्रैल-जून की अवधि के दौरान पिछले तीन महीनों की तुलना में लगभग दोगुना धन जुटाया। दूसरी तिमाही में 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई। ट्रंप के लिए ये धन आना राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी स्थिति को और मजबूत करता है।

बता दें कि महीनों पहले वैज्ञानिकों द्वारा दी गई चेतावनी कि 2023 में रिकार्ड गर्मी रहेगी, एक दम सही साबित हो रही है। पांच जुलाई यानी बुधवार धरती का लगातार तीसरा सबसे गर्म दिन रहा।

भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)

Congress Meeting: दिल्ली में राजस्थान विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार, सचिन पायलट बोले- हम मिलकर लड़ेंगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजत की गई। इस बैठक का लक्ष्य था कि किस तरह राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से मौजूद हुए। कांग्रेस ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी राज्य में एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी। यहां पढ़ें पूरी खबरें

एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, देखें- महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफे के सवाल पर क्या दिया जवाब

एनसीपी नेता अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री हो गई है। अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। अजित पवार की एंट्री के बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायक नाराज बताए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा देंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Supreme Court: SC ने जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव की मांग पर सुनवाई टाली, कहा- अनुच्छेद 370 का मामला अभी लंबित

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बिना किसी देरी के विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। SC का कहना है कि अनुच्छेद 370 से संबंधित मामला 11 जुलाई को सूचीबद्ध है और वे इसके बाद ही इस याचिका पर सुनवाई करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर 

खालिस्तान समर्थकों पर सॉफ्ट रुख न अपनाए कनाडा, भारत ने जस्टिन ट्रूडो से कहा- हिंसा की नहीं करें वकालत

खालिस्तान समर्थकों पर लगाम लगाने की भारत की अपील कितना काम करती है यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के सख्त होते तेवर का कुछ असर होता दिख रहा है। एक तरफ जहां कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो को यह कहना पड़ा है कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ हमेशा से सख्त कार्रवाई करता रहा है और उनकी सरकार खालिस्तानी आतंकियों को लेकर नरम नहीं है।

तो दूसरी तरफ ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा है कि खालिस्तानी आतंकियों की तरफ से भारतीय हितों पर हमला करने की धमकी स्वीकार्य नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Chandrayaan-3: अब 14 जुलाई को होगी चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग, किस समय उड़ान भरेगा रॉकेट; ISRO ने बताया शेड्यूल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने चंद्रयान-3 लॉन्चिंग तारीख को लेकर एक ताजा जानकारी दी है। इसरो ने बताया कि चंद्रयान-3 को अब 13 जुलाई की जगह 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को इसरो ने एक वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी कि श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में चंद्रयान-3 की इनकैप्सुलेटेड असेंबली को LVM3 के साथ जोड़ा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News) 

Donald Trump: कानून के शिकंजे में फसने के बाद भी फायदे में डोनाल्ड ट्रम्प, दूसरी तिमाही में जुटाया दोगुना धन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य धन जुटाने वाली समिति ने अप्रैल-जून की अवधि के दौरान पिछले तीन महीनों की तुलना में लगभग दोगुना धन जुटाया। दूसरी तिमाही में 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई। ट्रंप के लिए ये धन आना राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी स्थिति को और मजबूत करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

America: USS मैकफॉल को देख 'नौ दो ग्यारह' हुआ ईरानी जहाज, ओमान की खाड़ी में टैंकरों को कर रहा था जब्त

अमेरिकी नौसेना के मुताबिक एक ईरानी नौसैनिक जहाज ओमान की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में बुधवार को स्थानीय समयानुसार एक बजे तेल टैंकर टीआरएफ मॉस के पास पहुंचा। हालांकि अमेरिकी नौसेना के पहुंचने पर ईरानी जहाज घटनास्थल से नौ दो ग्यारह हो गया। एक बयान में कहा गया कि जब अमेरिकी नौसेना का यूएसएस मैकफॉल पहुंचा तो ईरानी जहाज घटनास्थल से चला गया। यहां पढ़ें पूरी खबर 

US Shooting: अमेरिका में हुई गोलीबारी में भारतवंशी की मौत, हिरासत में लिए गए दो नाबालिग

अमेरिका के जार्जिया में एक स्टोर पर क्लर्क के रूप में कार्य करने वाले 36 वर्षीय भारतवंशी मंदीप सिंह की नाबालिगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना 28 जून की है। वह एक महीने से भी कम समय से यहां कार्य कर रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर 

धरती का लगातार तीसरा सबसे गर्म दिन रहा पांच जुलाई, जलवायु परिवर्तन और अलनीनो पैटर्न रही मुख्य वजह

महीनों पहले वैज्ञानिकों द्वारा दी गई चेतावनी कि 2023 में रिकार्ड गर्मी रहेगी, एक दम सही साबित हो रही है। पांच जुलाई यानी बुधवार धरती का लगातार तीसरा सबसे गर्म दिन रहा। बुधवार को धरती का औसत तापमान रिकार्ड 17.18 डिग्री सेल्सियस (62.9 डिग्री फारेन्हाइट) दर्ज किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Texas Walmart Massacre: टेक्सास वॉलमार्ट नरसंहार की पीड़िता ने शूटर से कहा, 'मैं तुम्हें मरना चाहती हूं'

टेक्सास वॉलमार्ट में 2019 के नरसंहार में बचे लोगों ने बुधवार को सजा की सुनवाई में सीधे सफेद राष्ट्रवादी शूटर को संबोधित किया जिसमें एक युवा पीड़ित भी शामिल था जिसने कथित तौर पर उससे कहा मैं तुम्हें मरना चाहती हूं। एल पासो में अमेरिकी जिला न्यायाधीश डेविड गुआडरमा के समक्ष सजा की सुनवाई कई दिनों तक चल सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर