India-America Top News: भारी बारिश के बीच PM Modi ने लिया स्थिति का जायजा, न्यूयॉर्क में बाढ़ से 1 की मौत
भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। इसमें दिल्ली से लेकर हिमाचल तक बारिश न्यूयॉर्क के हडसन वैली में आई भयंकर बाढ़ इत्यादि शामिल हैं। वहीं अमेरिका की बात करें तो न्यूयॉर्क और पेन्सिलवेनिया में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 04:59 PM (IST)
वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। इसमें दिल्ली से लेकर हिमाचल तक बारिश, न्यूयॉर्क के हडसन वैली में आई भयंकर बाढ़ इत्यादि शामिल हैं। इधर, देश के कई हिस्सों में बारिश का तांडव जारी है। पीएम मोदी ने इस संबंध में बैठक कर स्थिति का जायजा भी लिया है।
वहीं, अमेरिका की बात करें तो न्यूयॉर्क और पेन्सिलवेनिया में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन पहुंच गए हैं। उधर स्वीडन को नाटो में शामिल करने के लिए राष्ट्रपति बाइडन तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन से बात की है। इस दौरान उन्होंने स्वीडन को नाटो में देखने की इच्छा भी जताई है।
भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)
1. पीएम मोदी ने देश में हो रही बारिश की स्थिति पर की समीक्षा बैठकप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। पीएम के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली अध्यादेश पर केंद्र से मांगा जवाब
दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण और अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश पर मामला शांत नहीं हो रहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र को नोटिस जारी किया। पीएम के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा पर गृह मंत्रालय की नजरकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात करेंगे। मालूम हो कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान खूब हिंसा हुई है। इस हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। कई जगह बूथ लूटे गए। इस वजह से बंगाल में सोमवार को सैकड़ों पर बूथों पर दोबारा चुनाव चल रहा है। बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आठ जुलाई को वोटिंग हुई थी, जिस दौरान हिंसा में कई लोग मारे गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. मणिपुर में फिर हुई हिंसा, एक की मौत 10 घायलमणिपुर में एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। राज्य के पश्चिमी कांगपोकपी इलाके में रात भर हुई झड़पों के बाद सोमवार को एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। कांगपोकपी में सुबह करीब 3 बजे से 6 बजे के बीच कुछ देर के लिए शांति रही, लेकिन उसके बाद फेयेंग और सिंगदा गांवों से अंधाधुंध गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी कांगपोकपी जिले के कांगचुप इलाके के गांवों और पहाड़ियों को निशाना बनाकर की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. विपक्ष शासित राज्यों में हिंदुत्व का एजेंडा बढ़ाते हैं राज्यपाल: सिब्बलराज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की राज्यपाल आरएन रवि को हटाने की मांग का समर्थन किया है। सिब्बल ने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों में राज्यपाल हस्तक्षेप करते हैं और सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करते हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखे पत्र में स्टालिन ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल रवि सांप्रदायिक नफरत भड़काते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर