India-America Top News: UP पुलिस की हिरासत में सीमा हैदर, अमेरिका के पूर्वी पेंसिल्वेनिया में बाढ़ का कहर जारी
भारत और अमेरिका में रोज ऐसी कई घटनाएं होती हैं जो दुनिया भर में सुर्खियां बटोरती है। सोमवार को भी इन दोनों देशों में कई बड़ी घटनाएं घटी। अजित पवार प्रफुल्ल पटेल और अन्य बागी नेताओं ने आज वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की। वहींअमेरिका के पूर्वी पेंसिल्वेनिया में बाढ़ और बारिश का कहर बना हुआ। अचानक आई बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई है।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 17 Jul 2023 06:02 PM (IST)
वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में रोज ऐसी कई घटनाएं होती हैं, जो दुनियाभर में सुर्खियां बटोरती है। सोमवार को भी इन दोनों देशों में कई बड़ी घटनाएं घटी। एक तरफ अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और अन्य बागी नेताओं ने आज वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की। वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान की दूसरी कक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
दूसरी तरफ, अमेरिका के पूर्वी पेंसिल्वेनिया में बाढ़ और बारिश का कहर बना हुआ। द हिल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अचानक आई बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई है। 16 जुलाई की दोपहर से एक ही परिवार के दो छोटे बच्चे, एक 2 साल की लड़की और एक 9 महीने का लड़का लापता है। वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गलत तरीके से गोपनीय दस्तावेजों को रखने के के संगीन आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी।
भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)
1. ISRO ने चंद्रयान-3 की दूसरी कक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक की पूरीभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान की दूसरी कक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यहां मुख्यालय वाली राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को कहा कि, "अंतरिक्ष यान अब 41603 किमी X 226 किमी की कक्षा में है।" यहां पढ़ें पूरी खबर
2. यूपी पुलिस की हिरासत में सीमा हैदर
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को सोमवार को एटीएस की टीम अपने साथ लेकर गई। सचिन को भी पूछताछ के लिए एटीएस की टीम साथ लेकर गई है। हाईटेक तकनीक से सीमा से ATS पूछताछ करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. शरद पवार से मिलने के बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान आया सामने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और अन्य बागी नेताओं ने आज वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की। शरद पवार से मुलाकात को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है। प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि अजित पवार के नेतृत्व में शरद पवार से मुलाकात में क्या बात हुई। उन्होंने कहा कि हमने पवार साहब से फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा। प्रफुल्ल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि शरद जी के दिमाग में क्या है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. विपक्षी दलों की बैठक से पहले NDA खेमे में भी खलबलीबेंगलुरु में एक तरफ जहां विपक्षी दलों की महाबैठक हो रही है तो पटना से दिल्ली तक एनडीए खेमे में भी खलबली मची है। सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। चर्चा है कि मंगलवार 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में चिराग पासवान आधिकारिक रूप से भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हो जाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. वंदे भारत ट्रेन मामले में दायर याचिका के सुप्रीम कोर्ट ने की खारिजसुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का आग्रह किया गया था कि वंदे भारत ट्रेन केरल के तिरुर रेलवे स्टेशन पर रुके। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह सरकार के नीति क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने पी टी शीजिश द्वारा दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर