Move to Jagran APP

India-US Top News: Article 370 मामले पर रोजाना सुनवाई करेगा Supreme Court, न्यूयॉर्क पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

India-America Top News भारत और अमेरिका में रोज कई ऐसी घटनाएं घटती है जो दुनियाभर में सुर्खियां बटोरती है। बात करें भारत की तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में दो अगस्त से सुनवाई होगी। वहीं अमेरिका की वित्तीय राजधानी यानी न्यूयॉर्क में बाढ़ (New York Flood) का खतरा मंडरा रहा है।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 11 Jul 2023 05:20 PM (IST)
Hero Image
भारत और अमेरिका में मंगलवार को घटी कुछ बड़ी घटनाएं।(फोटो सोर्स: जागरण)
वॉशिंगटन, जेएनएन। भारत और अमेरिका के लिए मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में दो अगस्त से सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ दो अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल विस्तार के मामले में केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है।

बात करें अमेरिका की तो वेंकैया नायडू ने सोमवार को वाशिंगटन में नेशनल काउंसिल ऑफ एशियन इंडियन एसोसिएशन की तरफ से आयोजित भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित किया। वहीं, अमेरिका की वित्तीय राजधानी न्यूयॉर्क में बाढ़ (New York Flood) का खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने दक्षिणपूर्वी न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए इसे जीवन के लिए खतरा करार दिया है।

भारत के प्रमुख खबरें (India Top News)

Article 370 मामले में रोजाना सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, CJI की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच सुनाएगी फैसला

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में दो अगस्त से सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ दो अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने सोमवार को मामले में ताजा हलफनामा दायर किया है। केंद्र ने अपने फैसले का बचाव किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Jammu: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश, सेना ने किया एक को ढेर, दो फरार

अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के आतंकियों के एक और षड्यंत्र को सुरक्षाबलों ने सोमवार को विफल कर दिया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक से दो जख्मी भी हुए हैं जो जान बचाकर पाकिस्तान की ओर भाग निकले हैं। सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान को शुरू कर दिया है। वहीं सेना कि देर रात तक तलाशी जारी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर 

'दुनिया को शांति का संदेश भेज सकता है भारत' मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव के बयान पर क्या बोले NSA डोभाल?

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा ने कहा कि भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय को अपनी राष्ट्रीयता पर गर्व है कि वे भारतीय नागरिक हैं। उन्हें अपने संविधान पर भी गर्व महसूस होता है। अल-इस्सा ने कहा कि भारतीय ज्ञान ने मानवता के लिए बहुत योगदान दिया है। अल-इस्सा 10 जुलाई को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर 

SC में कुकी जनजाति की सुरक्षा की मांग वाली याचिका खारिज, CJI बोले- मणिपुर में भड़काऊ भाषण देने से बचें लोग

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मणिपुर जनजातीय मंच द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल मणिपुर जनजातीय मंच ने कोर्ट से गुहार लगाया था कि राज्य में कुकी जनजाति की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय सेना को दी जाए। कोर्ट ने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों को इस तरह का निर्देश देना उचित नहीं होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Weather Update Today: दिल्ली में बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में उफान पर नदियां; पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में 16 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली में बीते तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

अमेरिका के प्रमुख खबरें (America Top News) 

New York Flood: गाड़ियां डूबी...सड़कें ब्लॉक, कई ट्रेनें और उड़ानें रद; न्यूयॉर्क में फ्लैश फ्लड में फंसे लोग

दूनियाभर में भारी बारिश से बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसी ही स्थिती इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पैदा हो गई है। अमेरिका की वित्तीय राजधानी न्यूयॉर्क में बाढ़ (New York Flood) का खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने दक्षिणपूर्वी न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए इसे जीवन के लिए खतरा करार दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

US News: भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता बनीं 'एंबेसडर एट लार्ज', उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिलाई शपथ

भारतीय- अमेरिकी गीता राव गुप्ता ने विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए एंबेसडर एट लार्ज के तौर पर शपथ ली। हाल ही में लड़कियों और महिलाओं के लिए 3डी कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशक और संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन में वरिष्ठ फेलो थीं। इस साल मई में इनके नाम पर मुहर लग चुकी थी जिसके बाद उप-राष्ट्रपति कमाल हैरिस ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। यहां पढ़ें पूरी खबर 

'अमेरिका समेत कई देशों के मुकाबले में भारत में अधिक सुरक्षित हैं अल्पसंख्यक' US में बोले वेंकैया नायडू

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। नायडू ने कहा कि अमेरिका समेत कई देशों की तुलना में अल्पसंख्यक भारत में ज्यादा सुरक्षित हैं। नायडू ने ये भी कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारत के खून में है। उन्होंने भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Poverty Index में भारत ने हासिल की शानदार उपलब्धि, पिछले 15 सालों में 41 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आए बाहर

संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी कि पिछले 15 सालों में भारत में लगभग 41.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। भारत सहित 25 देशों ने 15 वर्षों में वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक में सुधार किया है। भारत के अलावा कंबोडिया चीन मोरक्को सर्बिया और वियतनाम जैसे देशों में भी बढ़ी तादाद में लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर 

US News: 'क्या रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक पाएगा भारत?', पूछे गए सवाल पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर लगातार हर एक बैठक में अहम चर्चाएं हो रही हैं। इस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि यूक्रेन की संप्रभुता और शांति को वापस लौटाने में भारत समेत जो भी देश इसकी मदद करेगा अमेरिका उनका स्वागत करेगा। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनाने को लेकर मतभेद बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर