Move to Jagran APP

India-America Top News: भारत में बारिश का तांडव जारी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने तैयप एर्दोगन से की फोन पर बात

भारत और अमेरिका में रविवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो सुर्खियां बनीं। वहीं अमेरिका की बात करें तो न्यूयॉर्क में सिरफिरे ने पांच स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि अन्य तीन के घायल होने की सूचना है। इसके अलावा सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में आईएस का शीर्ष नेता ढेर हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 06:16 AM (IST)
Hero Image
India-America Top News: भारत में बारिश का तांडव जारी
वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में रविवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी, जो सुर्खियां बनीं। इसमें भारत के पहाड़ी राज्य से लेकर उत्तर भारत तक में अत्यधिक बारिश का कहर, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन इत्यादि शामिल हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौरा जारी रहेगा।

वहीं, अमेरिका की बात करें तो न्यूयॉर्क में सिरफिरे ने पांच स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन के घायल होने की सूचना है। इसके अलावा सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में आईएस का शीर्ष नेता ढेर हो गया, जबकि यूक्रेन को भेजे जा रहे क्लस्टर बम को लेकर सत्तारूढ़ दल के कई सांसदों ने चिंता व्यक्त की है। दरअसल, अमेरिका 100 से अधिक देशों में प्रतिबंधित क्लस्टर बम यूक्रेन को दे रहा है।

भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात, गोवा और बंगाल की कुल 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होना है, जिसमें गुजरात की तीन सीटें शामिल हैं। इनमें से एक सीट के लिए जयशंकर सोमवार को दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

भारी बारिश की वजह से 29 लोगों की हुई मौत

उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को जमकर हुई वर्षा से शहरों में सड़कें दरिया बन गईं। नदी-नाले उफना गए। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में ज्यादा असर दिखा। कहीं गाडि़यां तो कहीं पुल बह गए। घरों और बाजारों में पानी घुस गया। भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में समूचे उत्तर भारत में कुल 29 लोगों की मौत की खबर है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार आज करेगी अन्न भाग्य योजना के तहत DBT की शुरुआत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया सोमवार को अन्न भाग्य योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की शुरुआत करेंगे। राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लगभग 22 लाख परिवारों को तुरंत सहायता नहीं मिल सकती है, क्योंकि उनके पास बैंक खाते नहीं हैं। कर्नाटक में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों के 1.28 करोड़ राशन कार्ड हैं और इनमें से 99 प्रतिशत कार्ड आधार संख्या से जुड़े हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

UK दौरे पर जाएंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री, पीयूष गोयल तीन दिवसीय यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) जैसे मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

बारिश की वजह से 17 ट्रेनें हुईं रद्द

उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ और दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से उत्तर भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका के प्रमुख समाचार (US Top News)

बाइडन ने तुर्किये के राष्ट्रपति से की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच में एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति और स्वीडन को नाटो में शामिल कराने के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। यहां पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिकी ड्रोन हमले में आईएस का शीर्ष नेता ढेर

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार को दावा किया कि पूर्वी सीरिया में सात जुलाई को अमेरिका के ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का एक शीर्ष नेता मारा गया है। रक्षा विभाग का कहना है कि इस घटना के कुछ ही घंटों पहले सीरिया के पश्चिमी हिस्से में रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिका के एमक्यू-9 रीपर ड्रोनों को बहुत परेशान किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

क्लस्टर बम देने के फैसले पर सत्तारूढ़ दल में चिंता

यूक्रेन को युद्ध में इस्तेमाल के लिए घातक क्लस्टर बम देने के बाइडन प्रशासन के फैसले पर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद टिम केन और बारबरा ली ने चिंता जताई है। सांसद केन ने कहा है कि इन विनाशकारी बमों देने के बाइडन प्रशासन के फैसले से वे देश हतोत्साहित होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

न्यूयॉर्क में सिरफिरे ने की अंधाधुंध फायरिंग

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सिरफिरे स्कूटर सवार ने पांच स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वारदात में एक 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। बता दें कि मामले में एक 25 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है। उसकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका से 150 कलाकृतियां वापस लाएगी भारत सरकार

सरकार अमेरिका से 150 भारतीय कलाकृतियां वापस लाएगी। यह कार्य अगले तीन से छह महीने के बीच पूरा किया जाएगा। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने जी20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक से पहले कहा कि भारत ने सभी देशों के बीच 1970 के समझौते पर व्यापक रूप से चर्चा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...