India Canada Relations: अमेरिका ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर निष्पक्ष जांच की मांग की
भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक विवाद के बीच अमेरिका ने एक बार फिर बयान दिया है। अमेरिका ने बुधवार (27 सितंबर) को फिर से भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की मांग की। कनाडा ने भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि ब्रिटिश कोलंबिया में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारत शामिल है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 27 Sep 2023 08:48 AM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसी। भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक विवाद के बीच अमेरिका ने एक बार फिर बयान दिया है। अमेरिका ने बुधवार (27 सितंबर) को फिर से भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की मांग की। कनाडा ने भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि ब्रिटिश कोलंबिया में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारत शामिल है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "कनाडा के आरोप ऐसे हैं कि हमें लगता है कि इसकी पूर्ण और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।" मिलर ने आगे कहा, "कनाडा ने कहा है कि वह जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा मानना है कि भारत सरकार को इसमें सहयोग करना चाहिए।" दरअसल, प्रवक्ता मैथ्यू मिलर नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद कनाडा और भारत के बीच विवाद पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।