Move to Jagran APP

अमेरिका ने फिर बताया भारत को अपना महत्‍वपूर्ण सहयोगी, कहा- जयशंकर-ब्लिंकन के बीच भी है मजबूत दोस्‍ती

अमेरिका ने एक बार फिर कहा है कि भारत उसका पूरी दुनिया के लिए एक महत्‍वपूर्ण सहयोगी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन की बैठक के बाद आया है। इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 03:10 PM (IST)
Hero Image
भारत है अमेरिका का अहम साझेदार- व्‍हाइट हाउस ने कहा
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने एक बार फिर से भारत के साथ उसके संबंधों को विश्‍व स्‍तर पर अहमियत दी है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि भारत उसका एक महत्‍वपूर्ण सहयोगी है। अमेरिका के विदेश विभाग के उप प्रवक्‍ता वेदांत पटेल ने नियमित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बेहद मधुर ताल्‍लुक हैं। दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान उस सवाल के बाबत दिया गया जिसमें भारत और अमेरिकी संबंधों की तुलना दूसरे देशों से की गई थी। पटेल ने सवाल के जवाब में कहा कि बिल्‍कुल अन्‍य देशों की तरह भारत और अमेरिका के संबंध भी काफी मजबूत हैं। 

संबंधों की मजबूती पर जोर 

प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत केवल अमेरिका के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्‍व के लिए अमेरिका का अहम साझेदार है। आसियान सम्‍मेलन हो या और कोई भी दूसरा मंच, दोनों देशों ने हमेशा ही संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया है। पिछले दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी, जिसमें कई मुद्दाें पर गहन चर्चा की गई थी। अमेरिका के लिए भारत के प्राथमिकता भी है।  

ईस्‍ट एशिया समिट 

बता दें कि इससे पहले एंटनी ब्लिंकन और एस जयशंकर के बीच 17वें ईस्‍ट एशिया समिट के दौरान मुलाकात के बाद व्‍हाइट हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया था। इस समिट में जयशंकर के साथ उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनकड़ भी शामिल हुए थे। इस सम्‍मेलन में उन्‍होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया था। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन संकट, इंडो-पेसेफिक, ऊर्जा और जी-20 देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विस्‍तार से चर्चा हुई थी। विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। 

जयशंकर और ब्लिंकन का ट्वीट 

एंटनी ब्लिंकन ने अपने ट्वीट में लिखा कि आसियान सम्‍मेलन से इतर भी उन्‍होंने एस जयशंकर से मुलाकात की और विभिन्‍न मसलों पर बातचीत की। बता दें कि आसियान सम्‍मेलन में भी रूस और यूक्रन युद्ध की चर्चा जोरों पर हैं। इसकी वजह यही है कि पूरा विश्‍व इस युद्ध की मार को झेल रहा है।

Video: टेकआफ के समय विमान की फायरब्रिगेड से हुई टक्‍कर, दो की मौत; कई मीटर बाद रुका लपटों से घिरा प्‍लेन

2010 में कतर को FIFA से मिली थी 2022 Football World Cup की मेजबानी, जानें इस फैसले का क्‍यों हुआ था विरोध