Move to Jagran APP

India-US Top News: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर रोक, कैलिफोर्निया में मिलिंद मकवाना का हार्ट अटैक से निधन

भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो सुर्खियों में रही। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा करना चाहती है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई शाम पांच बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 24 Jul 2023 05:30 PM (IST)
Hero Image
India-US Top News: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर रोक, कैलिफोर्निया में मिलिंद मकवाना का हार्ट अटैक से निधन
वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी, जो सुर्खियों में रही। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा करना चाहती है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई शाम पांच बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा बीते महीने ओवल में राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच हुई चर्चा में चीन को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है। वहीं, कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकी दलित कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत मिलिंद मकवाना का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)

मणिपुर का सच सामने नहीं आने देना चाहता विपक्ष- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि हमारी सरकार मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा करने के इच्छुक हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ज्ञानवापी केस की सुनवाई करते हुए कहा कि 26 जुलाई शाम पांच बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का कोई एएसआई सर्वेक्षण नहीं होगा। शीर्ष अदालत ने यह भी आदेश दिया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई थी या नहीं, यह निर्धारित करने के लिए कोई आक्रामक कार्य नहीं किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

AAP नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने आज सोमवार को चिकित्सा आधार पर सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा

गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश के कारण जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ है। इस बीच गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक दो मंजिला इमारत गिर गई है, जिसमें 4 लोग दब गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

RSS विचारक मदन दास देवी का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संयुक्त सचिव मदन दास देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने उनके साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया। आरएसएस ने सोमवार सुबह मदन दास के निधन के बारे में ट्वीट किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News)

मिलिंद मकवाना का हार्ट अटैक से निधन

कैलिफोर्निया विधानसभा में हालिया जाति भेदभाव विधेयक के खिलाफ लड़ने वाले एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी दलित कार्यकर्ता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने क्यूपर्टिनो में एक नगर परिषद की बैठक में विधेयक के खिलाफ जोरदार भाषण दिया। उनकी मौत से देश में हिंदू अमेरिकी समुदाय के लोग सदमे में हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति बाइडन और पीएम मोदी ने विस्तार से की चीन पर बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले महीने ओवल कार्यालय में अपनी बैठक के दौरान अपना अधिकांश समय चीन और उसके नेता शी जिनफिंग पर चर्चा में बिताया। चर्चा से परिचित एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय छात्र पर संदिग्धों ने किया हमला

कनाडा में फूड डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करने वाले एक 24 वर्षीय भारतीय छात्र की कार जैकिंग के दौरान हिंसक हमले के बाद हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और 27 जुलाई को शव भारत लाया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

SII बीसीजी वैक्सीन को कनाडा के निर्यात के लिए दी मंजूरी

आधिकारिक सूत्रों ने 24 जुलाई (सोमवार) को कहा कि सरकार ने मूत्राशय के कैंसर के इलाज के लिए इम्यूनोथेरेपी के लिए भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित बीसीजी वैक्सीन को कनाडा के निर्यात की मंजूरी दे दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...