India-US Top News: केंद्र सरकार ने DNA टेक्नॉलजी बिल वापस लिया, 5 दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे जॉन केरी
भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो सुर्खियों में रही। आप सांसद संजय सिंह को सोमवार को राज्यसभा से निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद इसके सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि शिष्टाचार और अनुशासन लागू करने के लिए कभी-कभी कठोर निर्णय लेना आवश्यक होता है।वहींअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन केरी मंगलवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 07:14 AM (IST)
वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी, जो सुर्खियों में रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बरसात होने की संभावना है। वहीं, आप सांसद संजय सिंह को सोमवार को राज्यसभा से निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद इसके सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि शिष्टाचार और अनुशासन लागू करने के लिए कभी-कभी कठोर निर्णय लेना आवश्यक होता है।
इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन केरी (John Kerry) मंगलवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे। 25 से 29 जुलाई तक अपनी यात्रा के दौरान केरी दिल्ली और चेन्नई का दौरा करेंगे। इजरायल की संसद में सोमवार को विवादास्पद न्यायिक सुधार बिल को कानून का रूप दे दिया गया। इस बिल के पास होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसको दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)
1. दिल्ली में आज से फिर करवट लेगा मौसममौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बरसात होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 36 और 27 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक लगातार दिल्ली में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. पायलट ने किया विमान उड़ाने से इनकार
एयर इंडिया के पायलट ने ड्यूटी का समय पूर्ण होने के कारण विमान उड़ाने से मना कर दिया। इस कारण भाजपा सांसदों सहित 100 यात्रियों को रविवार को गुजरात के राजकोट हवाईअड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान के पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से इन्कार किया कि उसने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंडों के अनुसार अपनी ड्यूटी टाइम को पार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. अनुशासन के लिए कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं: उपराष्ट्रपति धनखड़संसद भवन में भारतीय वन सेवा की 2022-24 शाखा के प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोई भी देश कोई भी व्यवस्था अनुशासन और मर्यादा के बिना विकसित नहीं हो सकती। जब अनुशासन और मर्यादा से समझौता किया जाता है तो संस्थानों को गंभीर नुकसान होता है। मैं आपसे अपील करता हूं कि मर्यादा और अनुशासन की कमी को कतई बर्दाश्त न करें। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. केंद्र सरकार ने DNA टेक्नोलॉजी बिल वापस लिया सरकार ने सोमवार को डीएनए प्रौद्योगिकी विधेयक, 2019 लोकसभा से वापस ले लिया है। आठ जुलाई 2019 को तत्कालीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, हर्षवर्धन ने लोकसभा में यह विधेयक पेश किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. कश्मीरी हिंदुओं को घाटी में मिलेगी सस्ती दरों पर जमीनकश्मीरी मुसलमान भी चाहते हैं कि कश्मीरी हिंदू वापस कश्मीर आएं। उपराज्यपाल का यह बयान विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं की घाटी वापसी की दिशा में प्रशासन का एक ओर कदम माना जा रहा है। एक न्यूज चैनल के साथ साक्षात्कार में उपराज्यपाल के इस एलान का विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं ने स्वागत करने के साथ कुछ सुझाव भी दिए हैं। आतंकी हिंसा और पथराव की घटनाएं बंद हो चुकी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर बोलते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वाशिंगटन यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि बीजिंग के साथ प्रतिस्पर्धा विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संघर्ष में न बदल जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों देशों के बीच रिश्ते में कुछ स्थिरता बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News)
1. पांच दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे जॉन केरीअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन केरी मंगलवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे। 25 से 29 जुलाई तक अपनी यात्रा के दौरान केरी दिल्ली और चेन्नई का दौरा करेंगे। चेन्नई की अपनी यात्रा के दौरान केरी जी20 के पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वह दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर 2. विवादास्पद कानून को US ने बताया दुर्भाग्यपूर्णइजरायल की संसद में सोमवार को विवादास्पद न्यायिक सुधार बिल को कानून का रूप दे दिया गया। इस विधेयक को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सत्तारूढ़ कट्टर दक्षिणपंथी गठबंधन के सभी 64 सांसदों ने मंजूरी दी है। दूसरी ओर विपक्षी सांसदों ने इसका बहिष्कार किया है। वहीं इस बिल के पास होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसको दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 3. चीन के साथ रिश्ते सुधारने पर काम कर रहा US: एंटनी ब्लिंकनअमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर बोलते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वाशिंगटन यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि बीजिंग के साथ प्रतिस्पर्धा विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संघर्ष में न बदल जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों देशों के बीच रिश्ते में कुछ स्थिरता बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर