Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

India US Top News: मणिपुर और राजस्थान में लगे भूकंप के झटके, अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है चीन

भारत और अमेरिका में मंगलवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। एक तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर और मणिपुर के उखरुल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) का रिजल्ट वीरवार 20 जुलाई को जारी कर दिया गया है। इधर चीन के हैकरों ने बीजिंग में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल खाते में सेंधमारी की है।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 21 Jul 2023 06:38 AM (IST)
Hero Image
मणिपुर और राजस्थान में लगे भूकंप के झटके, अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है चीन।

वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में मंगलवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। एक तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जा रही है। इधर, मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार करीब छह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वहीं, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) का रिजल्ट वीरवार, 20 जुलाई को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic पर घोषित किया गया। परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, चीन के हैकरों ने बीजिंग में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल खाते में सेंधमारी की है। वहीं, अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने के लिए चीन सही तरीके से चर्चा करने को तैयार है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को इसके लिए अनुभवी अमेरिकी राजनयिक और अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से मदद मांगी है।

भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)

1. मणिपुर में उखरुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार करीब छह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है। भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आए गए। हालांकि, भूकंप में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर  

2. भूकंप के झटकों से हिली जयपुर की धरती

राजस्थान के जयपुर शहर में शुक्रवार सुबह तीन बार भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पहला भूकंप सुबह 4.09 बजे आया और 10 किमी की उथली गहराई पर आया। इसके बाद सुबह 4:22 पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया और सुबह 4:25 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. सीयूईटी पीजी रिजल्ट घोषित

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) का रिजल्ट वीरवार, 20 जुलाई को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic पर घोषित किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. CJI की देशभर के न्यायाधीशों को नसीहत

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश को रेल यात्रा के दौरान हुई असुविधा पर प्रोटोकाल अधिकारी द्वारा रेलवे के जनरल मैनेजर को लिखे गए पत्र और मांगे गए स्पष्टीकरण पर संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. PM Modi की विदेश यात्रा पर 5 साल में खर्च हुए 254 करोड़ से अधिक

सरकार की ओर से बुधवार को राज्यसभा में बताया गया कि पिछले पांच सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर 254.87 करोड़ रुपये खर्च हुए। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक लिखित उत्तर में उच्च सदन को बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान पीएम मोदी ने जितनी भी यात्रा की हैं उसपर कुल 2,54,87,01,373 का खर्च आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका के प्रमुख खबरें (America Top News)

1. चीनी हैकर्स ने अमेरिकी राजदूत के ईमेल में लगाई सेंध

 चीन के हैकरों ने बीजिंग में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल खाते में सेंधमारी की है। समाचार एजेंसी रायटर ने अमेरिकी अखबार स्ट्रीट जर्नल के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले पूर्वी एशिया के सहायक सचिव डैनियल क्रिटेनब्रिंक के खाते को भी हैक कर लिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है चीन

अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने के लिए चीन सही तरीके से चर्चा करने को तैयार है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को इसके लिए अनुभवी अमेरिकी राजनयिक और अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से मदद मांगी है। किसिंजर निजी यात्रा पर हैं। किसजर वर्तमान में अमेरिका में किसी भी पद पर नहीं हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

3.  भारत और अमेरिका मिलकर बनाएंगे अध‍िक दूरी तक मार करने वाली तोपें

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अधिक दूरी तक की मारक क्षमता वाली तोपों और सैन्य वाहनों के सह उत्पादन के प्रस्तावों पर वह (अमेरिका) नई दिल्ली के साथ काम कर रहा है। भारत को चीन से लगी सीमा पर इन तोपों और सैन्य वाहनों की अभियानगत जरूरत है। भारत और चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख में कुछ टकराव वाले स्थलों पर तीन साल से अधिक समय से तैनात हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

 4. प्रधानमंत्री के US दौरे से अमेरिकियों में उत्साह

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले महीने अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में 'सबसे असाधारण' यात्रा थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. कनाडा में अमेरिकी एच-1बी वीजा धारकों के आवेदन का कोटा पूरा 

अमेरिका के 10 हजार एच-1बी वीजा धारकों को देश में आने और काम करने की अनुमति देने के कनाडा सरकार के फैसले से भारतीय पेशेवरों को विशेष लाभ मिलना तय है। इस योजना के तहत पहले दिन ही आवेदन का लक्ष्य पूरा हो जाने से कनाडा सरकार काफी उत्साहित है। देश में उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की कमी के चलते कनाडा ने हाल में ही इस योजना की घोषणा की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर