US Midterm Polls: भारतीय-अमेरीकी नबीला सैयद ने रचा इतिहास, सिर्फ 23 साल की उम्र में जीता चुनाव
भारतीय-अमेरिकी नबीला सैयद ने अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनाव में इतिहास रच दिया है। सिर्फ 23 साल की उम्र में उन्होंने मध्यावधि चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस बोस को मात दी है।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Fri, 11 Nov 2022 09:03 AM (IST)
वाशिगंटन, एजेंसी। अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव (US Midterm Polls) में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल कर लिया है। उधर, मध्यावधि चुनाव में कई भारतवंशियों ने भी झंड़े गाड़ दिए हैं। भारतीय मूल के कई अमेरिकीयों ने मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की है। इनमें एक नाम नबीला सैयद का भी है।
नबीला सैयद ने मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। नबीला सैयद इलिनॉइस महासभा के लिए चुनी गई हैं। मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की महिला हैं। उनकी उम्र सिर्फ 23 साल है।
नबीला सैयद ने खुद किया ट्वीट
नबीला सैयद ने खुद ट्वीट कर चुनाव में जीत हासिल करने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा नाम नबीला सैयद है। मैं एक 23 साल की भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम महिला हूं। हमने अभी-अभी एक रिपब्लिकन के कब्जे वाले जिले में हुए चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने इसके आगे लिखा, 'जनवरी में मैं इलिनॉइस महासभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनूंगी।'My name is Nabeela Syed. I’m a 23-year old Muslim, Indian-American woman. We just flipped a Republican-held suburban district.
And in January, I’ll be the youngest member of the Illinois General Assembly.
— Nabeela Syed (@NabeelaforIL) November 9, 2022
नबीला ने अपने चुनावी सफर को लेकर इंस्टाग्राम पर लंबा नोट भी लिखा है। नबीला कहती हैं, 'जब मैंने राज्य प्रतिनिधि के लिए घोषणा की, तो मैंने इसे लोगों के साथ बातचीत के दौरान अपना मिशन बना लिया। लोगों को लोकतंत्र में शामिल होने कारण देने के लिए और उनके मूल्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले बेहतर नेतृत्व की आशा करने के लिए।'
View this post on Instagram