अमेरिका: सर्जन जनरल बनने के लिए डा. मूर्ति को देने होंगे कई जवाब
भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डा. विवेक मूर्ति को दूसरी बार अमेरिका के सर्जन जनरल पद पर नियुक्ति के लिए कई सवालों का जवाब देना होगा। उनको जो बाइडन के द्वारा नामित किए जाने के बाद सीनेट में सुनवाई होनी है।
By Pooja SinghEdited By: Updated: Thu, 25 Feb 2021 02:35 PM (IST)
वाशिंगटन, प्रेट्र। भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डा. विवेक मूर्ति को दूसरी बार अमेरिका के सर्जन जनरल पद पर नियुक्ति के लिए कई सवालों का जवाब देना होगा। उनको जो बाइडन के द्वारा नामित किए जाने के बाद सीनेट में सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि डा. विवेक मूर्ति की नियुक्ति को मंजूरी देने से पहले सीनेट कोरोना महामारी पर उनकी योजना जानना चाहेगी।
साथ ही कोरोना के कारण परिवार के अमेरिका और भारत में रहने वाले सात लोगों की मौत पर भी उन्हें अपना पक्ष रखना होगा। यह सुनवाई ऐसे समय पर हो रही है जब डा.विवेक मूर्ति के संबंध में यह जानकारी सामने आई है कि उन्होंने महामारी में विशेषज्ञ के रूप में अपने भाषणों से करीब बीस लाख डॉलर की कमाई की है। भारतीय-अमेरिकी डाक्टरों के पूरे समुदाय ने डा. विवेक का समर्थन किया है। डा. मूर्ति का परिवार मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है। वह पूर्व में 2014 में भी ओबामा प्रशासन में सर्जन जनरल रह चुके हैं।