कई लोग मेरी तरक्की से नाराज, वे मानते हैं कि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए अभी छोटा हूं: रामास्वामी
भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने कहा कि कई लोग मेरी तरक्की से नाराज हैं। वे मानते हैं कि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए अभी छोटा हूं लेकिन वे लोग यह भूल गए हैं कि जब थॉमस जेफरसन ने अमेरिका के स्वतंत्रता की घोषणा लिखी थी तब वे 33 साल के थे। यही नहीं जेफरसन ने उस समय घूमने वाली कुर्सी का भी अविष्कार किया था।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 18 Sep 2023 09:26 AM (IST)
वाशिंगटन, पीटीआई। US Presidential Election: संयुक्त राज्य अमेरिका में इस समय भारतीय मूल के एक शख्स की काफी चर्चा हो रही है। उस शख्स से कुछ लोग नाराज भी हैं और उनका मानना है कि वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए अभी छोटा है। हम बात कर रहे हैं विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) की, जिनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
'कई लोग मानते हैं कि मैं राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत छोटा हूं'
हाल ही में, फॉक्स न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में विवेक रामास्वामी ने कहा कि कुछ लोग मेरी तरक्की से नाराज हैं। वे मानते हैं कि 38 साल का व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत छोटा है, जबकि थॉमस जेफरसन (Thomas Jefferson) जब 33 साल के थे, तब उन्होंने अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा (US Declaration of Independence) लिखी थी। यही नहीं, जेफरसन ने उस समय घूमने वाली कुर्सी का भी अविष्कार किया था।
(फाइल फोटो)यह भी पढ़ें: US Election: विवेक रामास्वामी कौन हैं, जिन्होंने मोदी को बताया 'एक्सीलेंट' PM; यूक्रेन को लेकर किया बड़ा दावा
'विरोधियों ने मेरी आलोचना करना तेज कर दी है'
रामास्वामी ने कहा कि दूसरी डिबेट में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद से विरोधियों द्वारा मेरी आलोचना तेज कर दी गई है। बता दें कि नए सर्वे से पता चला है कि रामास्वामी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। अगस्त के प्रदर्शन से वह 12 अंक ऊपर हैं। वे कहते हैं,मैं कट्टरपंथी बाइडन एजेंडे की ज्यादा आलोचना नहीं करता, क्योंकि मुझे लगता है कि यह ध्यान केंद्रित करने की गलत जगह है। बेशक, आलोचना करने के लिए बहुत कुछ हैं, लेकिन हमें अपना एक दृष्टिकोण पेश करना होगा। हम इस देश को एकजुट करेंगे।