Move to Jagran APP

America: डलस के गैस स्टोर में चोरी करते समय भारतीय शख्स पर चली गोली, हुई मौत; 8 महीने पहले ही गया था टेक्सास

अमेरिका में डलस के एक स्टोर में गोली चलाई गई। इस दौरान एक भारतीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है शख्स आंधप्रदेश का है। मृतक के शव को भारत लाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि मृतक 8 महीने पहले ही अमेरिका गया था। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Published: Mon, 24 Jun 2024 10:47 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:47 AM (IST)
अमेरिका में डलस के एक स्टोर में चलाई गई गोली (file photo)

पीटीआई, ह्यूस्टन। अमेरिका में गोलीबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अमेरिका के राज्य टेक्सास से गोलीबारी की घटना सामने आई है। टेक्सास के डलस में एक स्टोर के अंदर चोरी के दौरान गोली चलाई गई, बताया जा रहा है गोलीबारी से 32 साल के भारतीय युवक की मौत हो गई।

युवक आंध्र प्रदेश के बापटला जिले का था, उसका नाम दसारी गोपीकृष्ण है और वो 8 महीने पहले ही अमेरिका आया था। यह घटना 21 जून को डलास के प्लेजेंट ग्रोव में एक गैस स्टेशन स्टोर में हुई। यह घटना अर्कांसस में हुई गोलीबारी से असंबंधित है। महावाणिज्यदूत (Consulate General) डी सी मंजूनाथ, जो रविवार को योग दिवस कार्यक्रम के लिए डलस में थे ने इस बात की पुष्टि की।

परिवार के प्रति जताई संवेदना

वहीं डी सी मंजूनाथ ने गोपीकृष्ण के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मंजूनाथ ने कहा, 'प्लेज़ेंट ग्रोव, डलस, टेक्सास में डकैती की गोलीबारी की घटना में भारतीय नागरिक गोपी कृष्ण दासारी के दुखद निधन के बारे में जानकर हमें गहरा दुख हुआ है और हम स्थानीय परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।'

भारत वापस लाया जाएगा शव 

डी सी मंजूनाथ ने ये भी कहा, हम भारतीय संघों के समर्थन के साथ, शव परीक्षण और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित स्थानीय औपचारिकताओं के बाद गोपीकृष्ण के शरीर को भारत वापस लाने की सुविधा के लिए हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं। इस घटना ने डलस और आसपास के इलाकों में भारतीय समुदाय पर गहराई से प्रभाव डाला। गोपीकृष्ण के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा है।

यह भी पढ़ें: Russia Terrorist Attack: रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, चर्च और पुलिस चौकी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी; पादरी समेत 15 की मौत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.