Move to Jagran APP

US Shooting: अमेरिका में कब थमेगा भारतीयों की मौत का सिलसिला? भारतीय मूल के एक और शख्‍स की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के अलबामा राज्य में भारतवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि भारतीय मूल के नागरिक का होटल का कारोबार था और एक कमरे को लेकर ग्राहक के साथ विवाद हो गया जिसके बाद ग्राहक ने मोटल (होटल) मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में कई भारतीय मूल के नागरिकों की हत्या कर दी गई है।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:52 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका में भारतीय मूल के बुजुर्ग मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। (फोटो- एपी)
पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के अलबामा राज्य में भारतवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि भारतीय मूल के नागरिक का होटल का कारोबार था और एक कमरे को लेकर ग्राहक के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद ग्राहक ने मोटल (होटल) मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या के आरोपित को हिरासत में लिया गया

जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पहले शेफील्ड में हिलक्रेस्ट मोटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में 34 वर्षीय विलियम जेरेमी मूर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी किराए पर एक कमरा लेना चाहता था, इसी बीच विवाद हो गया और उसने ने बंदूक निकाली और पटेल को गोली मार दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मूर को शेफील्ड पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मूर की तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार मिला। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास चश्मदीदों का बयान लिया गया है।

क्या बोले चश्मदीद?

घटनास्थल के पास काम करने वाले नाई जेमेरिज ओवेन्स ने बताया, मैंने तीन गोलियों की आवाज़ सुनी। उन्होंने कहा कि गोली चलने पर उन्हें विश्वास नहीं हुआ और वह अपने काम में लगे रहे।

यह भी पढ़ेंः US Shooting: अमेरिका के कैनसस सिटी में परेड के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, 21 लोग घायल

एशियन अमेरिकन होटल ओनर्स एसोसिएशन ने जताया दुख

एशियन अमेरिकन होटल ओनर्स एसोसिएशन (AAHOA) ने इस घटना पर दुख जताया है। एसोसिएशन ने कहा है कि वे इस घटना से काफी दुखी और स्तब्ध हैं। एएचओए के अध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि हिंसा के संवेदनहीन कृत्यों के लिए हमारे समुदायों में कोई जगह नहीं है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में कई भारतीय मूल के नागरिकों की हत्या कर दी गई है।

बीते दिनों अमेरिका में हुई भारतवंशी की हत्याओं पर एक नजरः

  • भारतीय मूल का एक परिवार सोमवार को कैलिफोर्निया में अपने घर पर मृत पाए गए। इसमें उनके चार वर्षीय जुड़वां बच्चे भी शामिल थे।
  • इसी महीने 10 फरवरी को वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर हमले के दौरान 41 वर्षीय भारतीय मूल के आईटी कर्मकारी की मौत हो गई।
  • शिकागो में एक भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर लुटेरों ने हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
  • जॉर्जिया के लिथोनिया में एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौत हो गई। ए
  • अमेरिका के ओहायो में 19 वर्षीय भारतीय युवक श्रेयस रेड्डी बेनिगर मृत पाए गए थे।
  • पर्ड्यू विश्वविद्यालय में 23 वर्षीय भारतवंशी छात्र समीर कामथ पांच फरवरी को इंडियाना में मृत पाए गए थे।
  • इंडियाना के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में भारतवंशी नील आचार्य 28 जनवरी को लापता हुए थे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।