Move to Jagran APP

अमेरिकी संसद में लगातार बढ रहा भारतवंशी सांसदों का कद, कई अहम समितियों में मिली जगह

भारतवंशी सांसद रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति को कई अहम संसदीय समितियों में जगह दी गई है। कृष्णमूर्ति को एक समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि खन्ना कई समितियों में शामिल किए गए हैं।

By TaniskEdited By: Updated: Fri, 25 Jan 2019 04:57 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी संसद में लगातार बढ रहा भारतवंशी सांसदों का कद, कई अहम समितियों में मिली जगह
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका की संसद में भारतीय मूल के सांसदों का कद और बढ़ गया है। भारतवंशी सांसद रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति को कई अहम संसदीय समितियों में जगह दी गई है। कृष्णमूर्ति को एक समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि खन्ना कई समितियों में शामिल किए गए हैं।

अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले डेमोक्रेटिक खन्ना को निगरानी व सुधार, सशस्त्र सेवाओं और बजट पर बनी संसदीय समितियों में नियुक्त किया गया है। 42 वर्षीय खन्ना ने कहा, 'इन समितियों के लिए स्पीकर पेलोसी द्वारा भरोसा जताए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सांसद राजा कृष्णमूर्ति को आर्थिक और उपभोक्ता नीति पर बनी संसदीय समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह किसी अमेरिकी संसदीय समिति या उपसमिति की अध्यक्षता करने वाले पहले दक्षिण एशियाई हैं।

45 वर्षीय कृष्णमूर्ति ने कहा, 'किसी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद पर सेवा देने वाला पहला दक्षिण एशियाई अमेरिकी बनने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' इलिनॉयस राज्य से दूसरी बार प्रतिनिधि सभा पहुंचने वाले कृष्णमूर्ति को हाल में खुफिया मामलों से जुड़ी संसदीय समिति का सदस्य भी बनाया गया था। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी नए साल से प्रतिनिधि सभा में बहुमत में है। इसकी स्पीकर नैंसी पेलोसी भी डेमोक्रेटिक हैं।