Move to Jagran APP

America News: 'भारतवंशियों ने दीपावली की परंपराओं को अमेरिका के ताने-बाने में बुना...', अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बोले

इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति को जिल बाइडन के साथ दीप जलाते देखा जा सकता है। बाइडन ने संदेश में कहा अमेरिका और विश्व भर में जश्न मना रहे एक अरब से अधिक हिंदू जैन सिख और बौद्ध समुदाय को हम दीवाली की शुभकामनाएं देते हैं। बाइडन ने कहा कि भारतवंशियों ने दीवाली की परंपराओं को हमारे देश के ताने-बाने में बुना है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 14 Nov 2023 11:02 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (फाइल फोटो)
एएनआइ, वाशिंगटन। प्रकाश के त्योहार दीवाली के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने दीपक जलाया। बाइडन ने कहा कि भारतवंशियों ने दीवाली की परंपराओं को हमारे देश के ताने-बाने में बुना है। यह घृणा और विभाजन के अंधकार पर ज्ञान, प्रेम और एकता के प्रकाश की खोज के संदेश का प्रतीक है।

इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति को जिल बाइडन के साथ दीप जलाते देखा जा सकता है। बाइडन ने संदेश में कहा, 'अमेरिका और विश्व भर में जश्न मना रहे एक अरब से अधिक हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध समुदाय को हम दीवाली की शुभकामनाएं देते हैं।

न्यूयार्क सिटी के स्कूलों में दीवाली की मिली छुट्टी 

यह एक संदेश है जिसने हमारे देश को पिछले कुछ कठिन वर्षों से सशक्त होकर उभरने में मदद की है और यह अब पहले से कहीं ज्यादा मायने रखता है। 'न्यूयार्क के मेयर एरिक एडम्स और अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने मैनहट्टन में सबसे पुराने हिंदू मंदिर भक्ति सेंटर में हिंदू समुदाय के साथ दीप जलाए। जून में एरिक ने न्यूयार्क सिटी के स्कूलों में दीवाली के अवसर पर अवकाश की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- US: एक तिहाई एशियाई-अमेरिकी हुए नस्ली भेदभाव के शिकार, 15 प्रतिशत लोग घृणा अपराध के हुए शिकार; रिपोर्ट में खुलासा

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 'गाजा में अस्पताल के तहखाने में छिपे हमास के लड़ाके' बाइडन बोले- होनी चाहिए हॉस्पिटल की सुरक्षा