Move to Jagran APP

'मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर,' इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन; बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने फोन कॉल पर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कॉल पर राष्ट्रपति प्रबोवो ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा यदि संभव हो तो सर मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलना चाहूंगा। आप जहां भी होंगे मैं पहुंचूंगा और आपको मिलकर बधाई दूंगा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 12 Nov 2024 01:21 PM (IST)
Hero Image
इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बातचीत (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस वक्त अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने एक फोन कॉल पर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है, आज राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उनको एक बैठक में भी शामिल होना है। इस बीच उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प से बात करने का अपनी कॉल का एक वीडियो भी पोस्ट किया।

कॉल पर राष्ट्रपति प्रबोवो ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा, यदि संभव हो तो सर मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलना चाहूंगा। आप जहां भी होंगे मैं पहुंचूंगा और आपको मिलकर बधाई दूंगा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

'जब भी आप चाहें, हम ऐसा करेंगे'

डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया, ''जब भी आप चाहें, हम ऐसा करेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी जीत को लेकर भी खुशी जाहिर की। ट्रंप ने कहा, हमें जबरदस्त सफलता मिली। पिछले 100 सालों में ये सफलता जबरदस्त है।''

प्रबोवो सुबिआंतो ने आगे ट्रम्प पर चुनाव अभियान के दौरान हुए दो हत्या के प्रयासों को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया और राहत व्यक्त की कि आप बच गए।

ट्रंप पर हमले का भी राष्ट्रपति ने किया जिक्र

इसके जवाब में ट्रंप ने कहा,''हां, मैं बहुत भाग्यशाली निकला। मैं बस सही दिशा में सही जगह पर हूं, अन्यथा मैं अभी आपसे बात नहीं कर रहा होता।'' वहीं प्रबोवो सुबियांतो ने इससे पहले कहा था वह गुटनिरपेक्ष विदेश नीति अपनाएंगे।

ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर से करेंगे बातचीत

पिछले महीने प्रबोवो सुबियांतो ने चीन की यात्रा की थी। प्रबोवो एक बहुराष्ट्रीय दौरे पर है जिसमें पेरू, ब्राजील, यूके और मध्य पूर्व के कुछ पड़ावों की यात्राएं शामिल हैं। पेरू में, प्रबोवो एशिया प्रशांत सहयोग मंच में भाग लेंगे और बाद में ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण पूर्व एशिया के पावरहाउस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वापस लौटते समय, प्रबोवो का ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर के साथ बातचीत करने के लिए लंदन जाने का कार्यक्रम है।

जकार्ता से उड़ान भरने से पहले, प्रबोवो ने कहा कि उनकी यात्रा में मध्य पूर्व के पड़ाव शामिल हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किन देशों का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: Indonesia: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुनाव में रक्षा मंत्री सुबिआंतो ने किया जीत का दावा, जानें अमेरिका ने क्यों लगाया था इन पर प्रतिबंध