Titan पनडुब्बी हादसे की वजह आएगी सामने, धमाके के राज का पर्दाफाश करेंगी जांच में जुटीं कई इंटरनेशनल एजेंसियां
टाइटन पनडुब्बी हादसा मामले में एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह जांच में जुटा है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह पर्यटकों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले गई पनडुब्बी टाइटन में हुए विस्फोट के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे। जिनकी मौत हो गई थी।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 26 Jun 2023 05:46 PM (IST)
वॉशिंगटन (अमेरिका), एजेंसी। टाइटन पनडुब्बी हादसा मामले में एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह जांच में जुटा है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह पर्यटकों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले गई पनडुब्बी टाइटन में हुए विस्फोट के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे। हालांकि, बाद में पता चला कि पनडुब्बी में विस्फोट हो गया था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
ये अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां हैं जांच में शामिल
यूएस कोस्ट गार्ड, यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड, कनाडा के ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड, फ्रांसीसी समुद्री हताहत जांच बोर्ड और यूनाइटेड किंगडम मरीन एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के जांचकर्ता मिलकर 18 जून की दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। कनाडा के अधिकारियों के समन्वय के साथ न्यूफाउंडलैंड के पोर्ट ऑफ सेंट जॉन में सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।समुद्र तल में जारी है अभियान
यूएस कोस्ट गार्ड एवं एजेंसी के मुख्य अन्वेषक कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तरी अटलांटिक में समुद्र तल में अभियान जारी है और उन्होंने दुर्घटना स्थल का मानचित्रण किया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि जांच कब तक पूरी हो पाएगी।
टाइटैनिक जहाज से करीब 488 मीटर दूर मिला मलबा
बता दें कि तटरक्षक बोर्ड जरूरत के हिसाब से अभियोजकों को सिफारिशें करेगा। अमेरिकी तट रक्षक ने बीते बृहस्पतिवार को बताया था कि पनडुब्बी का मलबा समुद्र तल पर टाइटैनिक जहाज के मलबे से करीब 488 मीटर दूर मिला है। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने शनिवार को कहा था कि उसने पनडुब्बी हादसे की जांच शुरू कर दी है।अमेरिका और कनाडा ने शुरू की हादसे की जांच
फिलहाल अमेरिका और कनाडा के अधिकारियों ने पानी के नीचे हुए विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है और वे इस सवाल का पता लगा रहे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि पनडुब्बी में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के दो सदस्य समेत इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की मौत हो गई थी।