Move to Jagran APP

तो क्या ईरान और इजरायल में हो जाएगी जंग? दुनिया की बढ़ रही टेंशन, अमेरिका ने भी दी सलाह

Ismail Haniyeh Assassination हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से मध्य पूर्व में घटनाक्रम तेजी से बदले हैं। जहां इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में संघर्ष विराम की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है तो वहीं ईरान की धमकी ने एक खतरनाक युद्ध की आशंका पैदा कर दी है। बढ़ते तनाव और जारी उथल-पुथल के बीच अमेरिका ने सभी देशों से खास अपील की है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 01 Aug 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने सभी पक्षों से की शांति बनाए रखने की अपील। (File Image)
एजेंसी, वाशिंगटन। हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद मध्य पूर्व में व्याप्त तनाव के बीच अमेरिका ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील है। इससे पहले हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था और हत्या का प्रतिशोध लेने की कसम भी खाई थी। हालिया घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है।

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे ऐसी कार्रवाइयों से बचें जो क्षेत्र को और अधिक संघर्ष में धकेल सकती हैं। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम जारी है और हिंसा एवं पीड़ा के चक्र को तोड़ने का यही एकमात्र तरीका है।

युद्ध की स्थिति में इजरायल के साथ खड़ा होगा अमेरिका

हालांकि, रॉयटर्स के अनुसार इससे पहले जब अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मामले को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अगर इजरायल पर हमला होता है तो अमेरिका उसका साथ देगा। इधर, बुधवार को हमास प्रमुख पर हुए हमले की अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह इजराइल पर गया, जिसने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद हानिया और अन्य हमास नेताओं को मारने की कसम खाई थी।

संघर्ष विराम की उम्मीदों को झटका

तेहरान में हानिया की हत्या और बेरूत में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र के खिलाफ हमले से मध्य पूर्व में जारी संघर्ष विराम के प्रयासों में बाधा आ सकती है। साथ ही ईरान भी अपने क्षेत्र पर हमले के बाद जवाब देने की धमकी दे रहा है। जुलाई के अंत में अमेरिका की यात्रा के दौरान, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उनका देश हमास के खिलाफ "संपूर्ण जीत" से कम कुछ भी पाने में संतुष्ट नहीं होगा। बाद में पत्रकारों द्वारा सीधे इस मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इज़राइल को जल्द ही संघर्ष विराम की उम्मीद है और वह इसके लिए काम कर रहा है।