Move to Jagran APP

इराक में अब समलैंगिक संबंध बनाना होगा अपराध, 15 साल की सजा का बना कानून; फैसले पर भड़का अमेरिका

इराक की संसद ने समलैंगिक कानून को लेकर कड़ा कदम उठाया है। इराक की संसद में शनिवार को समलैंगिक संबंधों को लेकर एक कानून पारित किया गया। इराक के संसद ने समलैंगिक संबंधों को अपराध माना है। वहीं कानून के मुताबिक समलैंगिक संबंध बनाने वालों को 15 साल की सजा का ऐलान भी कर दिया गया। धार्मिक मूल्यों के आधार पर इराक के संसद ने यह कानून पारित किया है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Published: Sun, 28 Apr 2024 08:17 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:20 AM (IST)
इराक ने समलैंगिक संबंधों के खिलाफ सख्त कानून पारित किया है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

एएनआई, वॉशिंगटन। Iraq Passes Bill Criminalising Same Gender Relations। इराक की संसद में शनिवार को समलैंगिक संबंधों को लेकर एक कानून पारित किया गया। इराक के संसद ने समलैंगिक संबंधों को अपराध माना है।

loksabha election banner

वहीं, कानून के मुताबिक, समलैंगिक संबंध बनाने वालों को 15 साल की सजा का ऐलान भी कर दिया गया। धार्मिक मूल्यों के आधार पर इराक के संसद ने यह कानून पारित किया है। बता दें वैश्यावृति के खिलाफ भी इराक की संसद ने सख्त कदम  उठाया है। 

अमेरिका ने जताई चिंता

इराक के इस कानून को लेकर एलजीबीटी समुदाय और पश्चिमी देशों ने कड़ी आलोचना जताई है। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी इराक के इस फैसले पर आपत्ति जाहिर की है। बता दें कि इराक में समलैंगिकता को बढ़ावा देने वालों को भी सजा होगी। 

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अेरिका इस फैसले पर चिंतित है। यह बदलाव संवैधानिक रूप से संरक्षित मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के लिए खतरा है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल के इराक शोधकर्ता रजाव सालिही ने कहा, "इराक ने एलजीबीटीआई समुदाय के सदस्यों के साथ वर्षों से किए जा रहे भेदभाव और हिंसा को प्रभावी ढंग से कानून में संहिताबद्ध कर दिया है।" ह्यूमन राइट्स वॉच की सदस्य सारा संबर ने भी इराक के इस फैसले पर चिंता जाहिर की है।

यह भी पढ़ेंIsrael-Hamas War: अमेरिका में फलस्तीन समर्थक छात्रों के साथ प्रदर्शन में उतरे शिक्षक, आंदोलनकारी छात्रों को समझाने की कोशिशें जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.