Move to Jagran APP

सुलेमानी की मौत पर इराकियों का सड़कों पर डांस, अमेरिकी विदेश मंत्री ने साझा की Video

मेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें इराकियों द्वारा सड़कों पर डांस किए जाने का दावा किया गया। कहा गया कि यह सुलेमानी की मौत पर खुश हैं।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Fri, 03 Jan 2020 11:28 PM (IST)
Hero Image
सुलेमानी की मौत पर इराकियों का सड़कों पर डांस, अमेरिकी विदेश मंत्री ने साझा की Video
वॉशिंगटन, एएनआइ। अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि इराकियों द्वारा ईरान समर्थित कुर्द बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर जश्न मनाया जा रहा है। इराकी सड़क पर नृत्य कर रहे हैं। उनके द्वारा इराकियों की डांस की वीडियो साझा की गई है। इस 22-सेकंड के वीडियो में लोग कई मीटर लंबे इराक के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो इराक में कुछ अनिर्दिष्ट स्थान का नजर आता है।

अमेरिका द्वारा बगदाद एयरपोर्ट पर एक एयर स्‍ट्राइक की गई, जिसमें सुलेमानी की मौत हो गई। अमेरिका ने इसकी पुष्टी की, जहां अब इसके कुछ देर बाद यह वीडियो भी अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा द्विटर पर साझा किया गया। पोम्पेओ ने ट्वीट किया, 'इराकियों - इराकियों - आजादी के लिए सड़क पर नाचते हुए; शुक्र है कि जनरल सुलेमानी अब नहीं बचा।'

आपको बता दें कि बीते दिनों ईरानी मिलिशियन के समर्थकों ने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला बोल दिया था। प्रदर्शनकारी परिसर में घुस गए थे और दूतावास के गेट और खिड़कियों को तोड़ दिया था।  प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के गेट पर आग लगा दी थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैसे के गोले छोड़ने पड़े थे। बताया जाता है कि प्रदर्शनकारी पूर्व में हुए अमेरिकी एयर स्‍ट्राइक से नाराज थे जिसमें 25 कुर्द लड़कों की मौत हो गई थी।

अमेरिका ने जवाब में मारा सुलेमानी

रिपोर्टों में कहा गया है कि सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था तभी एक रॉकेट हमले की जद में आ गया। हमले में ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्स के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कुल आठ लोगों की मौत हुई है। सुलेमानी पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने के प्रमुख रणनीतिकार थे। सुलेमानी पर इजरायल में भी रॉकेट हमलों को अंजाम देने का आरोप था। व्‍हाइट हाउस का कहना था कि जनरल सुलेमानी सक्रिय रूप से इराक में अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की योजना बना रहा था।