Move to Jagran APP

Israel-Hamas War: गाजा में हुए युद्धविराम का अमेरिका ने किया स्वागत, अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर क्या बोले जॉन किर्बी?

अमेरिका ने गाजा पट्टी में हुए युद्धविराम का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध कुछ दिनों तक के लिए रुका रहेगा। मालूम हो कि गाजा पट्टी में युद्धविराम दो दिन के लिए और बढ़ गया है अब यह बुधवार तक लागू रहेगा। मध्यस्थता कर रहे कतर के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 03:05 AM (IST)
Hero Image
गाजा में हुए युद्धविराम का अमेरिका ने किया स्वागत। फोटोः रायटर।
एजेंसियां, वाशिंगटन। अमेरिका ने गाजा पट्टी में हुए युद्धविराम का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध कुछ दिनों तक के लिए रुका रहेगा। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इजरायल और हमास के बीच हुए इस मानवीय विराम का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि इस विराम को आगे भी बढ़ाया जाएगा, जो कि हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने पर निर्भर करेगा।

20 बंधकों को रिहा करेगा हमास

उन्होंने कहा कि हमास ने दो दिनों के दौरान 20 और महिलाओं और बच्चों की रिहाई की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने आगे कहा कि हम निश्चित रूप से उम्मीद कर रहे हैं कि मूल समझौते के चौथे और अंतिम दिन के हिस्से के रूप में बंधकों का एक और बैच आज रिहा हो जाएगा। वहीं, अमेरिकी नागरिकों की रिहाई पर उन्होंने कहा कि हम इस पर बहुत करीब नजर रखे हुए हैं।

युद्धविराम पर UN महासचिव ने क्या कहा?

वहीं, गाजा में हुए संघर्ष विराम पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए इसको आशा की झलक करार दिया। UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि यह युद्धविराम अंधेरे के बीच आशा और मानवता की एक झलक है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ये हमें गाजा में लोगों के लिए मानवीय सहायता को और भी अधिक बढ़ाने में सक्षम बनाएगा और पीड़ित लोगों के लिए राहत का काम करेगा।

यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा में दो दिन के लिए बढ़ा युद्धविराम, कुछ घंटों की असहमति के बाद बंधकों की चौथी सूची पर राजी हुआ इजरायल

दो दिनों के लिए बढ़ा है युद्धविराम

मालूम हो कि गाजा पट्टी में युद्धविराम दो दिन के लिए और बढ़ गया है, अब यह बुधवार तक लागू रहेगा। मध्यस्थता कर रहे कतर के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है, जबकि हमास ने इसकी पुष्टि करते हुए युद्धविराम बढ़ने का श्रेय कतर और मिस्त्र को दिया है। इससे पहले इजरायल और अतिवादी संगठन हमास के बीच का युद्धविराम समझौता सोमवार को खत्म हो रहा था।

 यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास के साथ जंग और सीजफायर के बीच इजरायल में होगा सत्ता परिवर्तन? नेतन्याहू की बढ़ी टेंशन