Israel-Hamas War: गाजा में हुए युद्धविराम का अमेरिका ने किया स्वागत, अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर क्या बोले जॉन किर्बी?
अमेरिका ने गाजा पट्टी में हुए युद्धविराम का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध कुछ दिनों तक के लिए रुका रहेगा। मालूम हो कि गाजा पट्टी में युद्धविराम दो दिन के लिए और बढ़ गया है अब यह बुधवार तक लागू रहेगा। मध्यस्थता कर रहे कतर के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है
20 बंधकों को रिहा करेगा हमास
युद्धविराम पर UN महासचिव ने क्या कहा?
वहीं, गाजा में हुए संघर्ष विराम पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए इसको आशा की झलक करार दिया। UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि यह युद्धविराम अंधेरे के बीच आशा और मानवता की एक झलक है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ये हमें गाजा में लोगों के लिए मानवीय सहायता को और भी अधिक बढ़ाने में सक्षम बनाएगा और पीड़ित लोगों के लिए राहत का काम करेगा।#WATCH | John Kirby, NSC Coordinator for Strategic Communications says, "We're going to watch this very, closely. We're certainly hoping that another batch of hostages gets released today as part of the fourth and final day of the original agreement. We will be watching closely… pic.twitter.com/MFKdb3pCYK
— ANI (@ANI) November 27, 2023
दो दिनों के लिए बढ़ा है युद्धविराम
मालूम हो कि गाजा पट्टी में युद्धविराम दो दिन के लिए और बढ़ गया है, अब यह बुधवार तक लागू रहेगा। मध्यस्थता कर रहे कतर के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है, जबकि हमास ने इसकी पुष्टि करते हुए युद्धविराम बढ़ने का श्रेय कतर और मिस्त्र को दिया है। इससे पहले इजरायल और अतिवादी संगठन हमास के बीच का युद्धविराम समझौता सोमवार को खत्म हो रहा था।#WATCH | NSC Strategic Communications Coordinator John Kirby says, "The White House welcomes the extended pause in military operations in Gaza until Thursday morning that was just announced by Qatar. The extended pause will allow for the release of another twenty Israeli hostages… pic.twitter.com/ugUAoqeOBi
— ANI (@ANI) November 27, 2023