Israel-Hamas War: संघर्ष विराम की अवधि बढ़ने पर ब्लिंकन करेंगे इजरायल का दौरा, पीएम नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह मिडिल ईस्ट का दौरा करेंगे। यह उनकी तीसरी युद्धकालीन यात्रा होगी। ब्लिंकन इस सप्ताह दुबई में होने वाले COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। नाटो बैठकों के लिए ब्लिंकन के ब्रुसेल्स पहुंचने पर एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि शीर्ष अमेरिकी राजनयिक इज़राइल-हमास युद्ध के बाद अपनी तीसरी यात्रा में इजराइल और वेस्ट बैंक दोनों का दौरा करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 07:31 AM (IST)
एजेंसी, वाशिंगटन। गाजा में संघर्ष विराम के विस्तार की घोषणा के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह मिडिल ईस्ट का दौरा करेंगे। यह उनकी तीसरी युद्धकालीन यात्रा होगी। एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि ब्लिंकन इस सप्ताह COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दुबई भी जाएंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बिडेन बीते दो साल से इस समिट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जिनकी जगह से ब्लिंकन अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मानवीय सहायता बरकरार रखने पर जोर
अमेरिकी सरकार से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ब्रुसेल्स में नाटो की बैठक में हिस्सा लेने के बाद ब्लिंकन तेल अवीव में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रामल्लाह में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ब्लिंकन मीडिल ईस्ट में अपनी बैठकों में गाजा में मानवीय सहायता के बरकरार रखने और सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और गाजा में नागरिकों की सुरक्षा में सुधार करने की जरूरत पर जोर देंगे।