Israel-Hamas War: मानवीय सहायता के लिए राफा बॉर्डर खोलेगा मिस्र, जो बाइडन ने की राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की। दोनों नेताओं ने गाजा को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए जारी समन्वय और नागरिक आबादी के लाभ के लिए सहायता वितरित सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 19 Oct 2023 06:54 AM (IST)
एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की। दोनों नेताओं ने गाजा को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए जारी समन्वय और नागरिक आबादी के लाभ के लिए सहायता वितरित सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह से की जो बाइडन ने बात
व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह ने संयुक्त राष्ट्र की मानवीय अपील पर तत्काल और मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
राफा सीमा को खोलने पर सहमति व्यक्त की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मानवीय सहायता के लिए राफा सीमा को खोलने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता ले जा रहे करीब 20 ट्रकों को प्रवेश करने की अनुमति दी है। शुरुआत में 20 ट्रकों को आने की अनुमति दी गई है। यह एक बहुत ही स्पष्ट वार्ता रही है और इसलिए हम जितना संभव हो उतने ट्रकों को बाहर निकालना चाहते हैं।#WATCH | On Board Air Force One, US President Joe Biden says "He (Egyptian President Abdel Fattah El–Sisi) agreed that he would open the gate to let up to 20 trucks through to begin with...They expect it'll take about 8 hours, probably until Friday...This has been a very blunt… https://t.co/e6V5dkiod5 pic.twitter.com/YbLysH7x82
— ANI (@ANI) October 18, 2023
जो बाइडन ने रिपोर्टों को किया खारिज
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें यह का गया है कि अगर हिज्बुल्लाह इजरायल के खिलाफ युद्ध की शुरुआत करता है तो अमेरिकी सेना आतंकवादी समूह से लड़ने में आईडीएफ में शामिल होगी। उन्होंन कहा कि यह सच नहीं है, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है।