Israel-Hamas War: UN महासचिव के बयान से भड़का इजरायल, एंटोनियो गुटेरेस से मांगा इस्तीफा; कहा- हमास का खात्मा जरूरी
Israel-Hamas War संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास के हमले को लेकर दिए बयान पर इजरायल ने नाराजगी जताई है। इजरायल ने एंटोनियो गुटेरेस के बयान को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा था कि हमास ने इजरायल पर हमला बेवजह नहीं किया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा
UN महासचिव के बयान से इजरायल नाराज
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 'हम फलस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे', संयुक्त राष्ट्र में भारत ने रखा अपना पक्ष#WATCH | At the UN Security Council on the Israel-Gaza conflict, Eli Cohen, Minister of Foreign Affairs of Israel says, "Saturday, October 7 is a wake up call for the entire free world. A wake up call against extremism and terror. On that day, over 1,500 terrorists of Hamas and… pic.twitter.com/BXZOU0a9Ud
— ANI (@ANI) October 24, 2023
हमास को धरती से मिटा देना चाहिए- इजरायल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए एक पोस्ट में इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव से नहीं मिलेंगे। सात अक्टूबर के नरसंहार के बाद बातचीत के लिए कोई जगह नहीं है। हमास को धरती से मिटा देना चाहिए।