Israel-Hamas War: बाइडन और नेतन्याहू के बीच हुई 45 मिनट तक बातचीत, राफा में नागरिकों की सुरक्षा पर जताई चिंता
इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बातचीत की है। बाइडन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से राफा में नागरिकों की रक्षा करने का आग्रह किया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार बाइडन और नेतन्याहू के बीच लगभग 45 मिनट तक बात हुई। जो बाइडन ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायल की सैन्य कार्रवाई महत्वपूर्ण रही है।
रायटर, वॉशिंगटन। Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बातचीत की है। बाइडन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से राफा में नागरिकों की रक्षा करने का आग्रह किया है।
जो बाइडन ने लोगों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की और उन्होंने इजरायल को वहां शरण लेने वाले लगभग एक मिलियन से अधिक लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इजरायल को राफा में सैन्य अभियान शुरू नहीं करना चाहिए।
बाइडन और नेतन्याहू के बीच हुई 45 मिनट तक बातचीत
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, बाइडन और नेतन्याहू के बीच लगभग 45 मिनट तक बात हुई। जो बाइडन ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायल की सैन्य कार्रवाई महत्वपूर्ण रही है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने नागरिकों की बढ़ती मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 132 लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए जारी प्रयासों पर जोर दिया है।नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि उन्होंने सेना को राफा को खाली करने और हमास की चार बटालियनों को नष्ट करने की योजना बनाने का आदेश दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और नेतन्याहू ने आगे भी बातचीत जारी रखन को लेकर सहमत जताई है।