Israel-Hamas War: युद्ध के बीच इजरायल का दौरा करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जॉर्डन भी जाएंगे
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन पहले इजरायल के दौरे पर जाएंगे। यहां वह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जॉर्डन रवाना होंगे।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 17 Oct 2023 06:36 AM (IST)
एएनआई, वॉशिंगटन। इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता को दोहराएंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति अपनी उस बात को फिर से स्पष्ट करेंगे। उन्होंने पहले भी था कि इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है। इसके अलावा इजरायल दौरे पर राष्ट्रपति बाइडन अमेरिका की स्थिति को रेखांकित करेंगे।
#WATCH | Israel: US Secretary of State, Antony Blinken says "US President Joe Biden will visit Israel on Wednesday. He is coming here at a critical moment for Israel, for the region, and for the world. President Biden will reaffirm the United States' solidarity with Israel.… pic.twitter.com/fdWaEhma3K
— ANI (@ANI) October 17, 2023
जॉर्डन जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
इसके अलावा जो बाइडन इजरायल दौरे के बाद जॉर्डन का भी दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन पहले इजरायल के दौरे पर जाएंगे। यहां वह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जॉर्डन रवाना होंगे। यहां उनकी किंग अब्दुल्ला से मुलाकात होगी।यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'हमास का समर्थन करने वाले अप्रवासियों को US में नहीं मिलेगी एंट्री', डोनाल्ड ट्रंप ने किया वादा