Israel Hamas War: 'गाजा में फंसे लोगों के लिए...', वेस्ट बैंक के हालात पर कमला हैरिस और इजरायली उपराष्ट्रपति ने की चर्चा
Israel Hamas War अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) ने मंगलवार को इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग (Isaac Herzog) के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने इजरायल गाजा और वेस्ट बैंक के मौजूदा हालात पर चर्चा की। अमेरिका ने इस बात को एक बार फिर दोहराया है कि हमास के खिलाफ इस युद्ध में अमेरिका इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 08 Nov 2023 08:20 AM (IST)
एएनआई, वॉशिंगटन। Israel Hamas War। इजरायल-हमास युद्ध के एक महीने पूरे हो चुके हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई है कि जब तक हमास का पूरी तरह खात्मा नहीं किया जाता तब तक यह जंग जारी रहेगी।
वहीं, अमेरिका का कहना है कम से कम तीन दिनों के लिए युद्ध पर विराम लगे ताकि युद्ध में फंसे बंधकों की रिहाई हो सके। अमेरिका का मानना है कि गाजा में निर्दोष नागरिकों तक सहायता पहुंचाने और आंशिक युद्ध विराम जरूरी है।
वेस्ट बैंक के मौजूदा हालात पर कमला हैरिस ने इसहाक हर्जोग से की बात
इसी बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) ने मंगलवार (7 नवंबर) को इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग (Isaac Herzog) के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने इजरायल, गाजा और वेस्ट बैंक के मौजूदा हालात पर चर्चा की।
अमेरिका ने इस बात को एक बार फिर दोहराया है कि हमास के खिलाफ इस युद्ध में अमेरिका इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। वहीं, अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कमला हैरिस ने पूरे क्षेत्र में भागीदारों के साथ काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जताई।