Move to Jagran APP

Israel-Iran Tension: इजरायल का बड़ा भाई बनकर आगे आया अमेरिका, ईरान के कई ड्रोन मार गिराए

Israel-Iran Conflict अमेरिकी सेना शनिवार को तेहरान से लॉन्च किए गए विस्फोटक से भरे ड्रोन्स को गिराने के प्रयासों में शामिल हो गई। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हवाई हमले की निगरानी की। छह महीने पहले इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से तनाव अपने उच्चतम स्तर पर है।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 14 Apr 2024 10:07 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की निगरानी की। (फाइल फोटो)
एपी, वाशिंगटन। अमेरिकी सेना शनिवार को तेहरान से लॉन्च किए गए विस्फोटक से भरे ड्रोन्स को गिराने के प्रयासों में शामिल हो गई। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने  इजरायल के खिलाफ ईरान के हवाई हमले की निगरानी की। 

छह महीने पहले इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से तनाव अपने उच्चतम स्तर पर है। जो बाइडन ने वादा किया कि ईरान और उसके प्रतिनिधियों के हमलों के खिलाफ इजराइल की रक्षा के लिए अमेरिकी समर्थन दृढ़ है। 

नाम न छापने की शर्त पर एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी व दो अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी बलों ने इजरायल की ओर उड़ान भरने वाले कुछ ईरानी प्रोजेक्‍टेड हमलावर ड्रोनों को मार गिराया।

ईरान की 'कसम' के बाद से तैयार थे इजरायल-अमेरि‍का

इस महीने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास की इमारत पर संदिग्ध इजरायली हमले के लिए ईरान द्वारा जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाने के बाद अमेरिका और इजरायल कई दिनों से हमले को लेकर तैयार थे, जिसमें रिवोल्यूशनरी गार्ड के एलीट कड्स फोर्स के दो सीन‍ियर ईरानी जनरलों सहित 12 लोग मारे गए थे। अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि ईरान के हमले को रोकने का प्रयास जारी है।

बाइडन ने शनिवार दोपहर को व्हाइट हाउस में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मिलने के लिए अपने डेलावेयर समुद्र तट के घर में एक वीकेंड प्रवास में कटौती की और इजरायली अधिकारियों द्वारा पुष्टि किए जाने से कुछ मिनट पहले वाशिंगटन लौट आए कि उन्होंने ईरान से अपने क्षेत्र की ओर ड्रोन लॉन्च किए जाने का पता लगाया है।

शनिवार देर रात इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात करने से पहले व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने उभरती स्थिति पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक प्रमुख बैठक बुलाई थी।

यह हमला पहली बार है जब ईरान ने इजरायल पर सीधा सैन्य हमला किया है, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष का खतरा पैदा हो गया है।

पेंटागन ने इजरायल को दिया समर्थन

पेंटागन ने बताया कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अपने इजरायली समकक्ष के साथ "तत्काल क्षेत्रीय खतरों पर चर्चा करने के लिए बात की थी और स्पष्ट किया कि इजरायल ईरान और उसके क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के किसी भी हमले के खिलाफ इजरायल की रक्षा के लिए पूर्ण अमेरिकी समर्थन पर भरोसा कर सकता है।"

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी वाशिंगटन की "इजरायल की सुरक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता" को मजबूत करने के लिए अपने समकक्ष से बात की।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने शनिवार के एक बयान में कहा,

ईरान ने इजरायल के खिलाफ हवाई हमला शुरू कर दिया है। अमेरिका इजरायल के लोगों के साथ खड़ा होगा और ईरान से इन खतरों के खिलाफ उनकी रक्षा का समर्थन करेगा।

दो दिन पहले बाइडन ने की थी यह टिप्‍पणी

बाइडन ने शुक्रवार को कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका इज़राइल की रक्षा के लिए समर्पित है और "ईरान सफल नहीं होगा।" पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि ईरान के लिए उनका संदेश क्या है, राष्ट्रपति का एकमात्र उत्तर था: "नहीं।"

उन्होंने इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया कि प्रत्यक्ष अमेरिकी सैन्य प्रतिक्रिया क्या होगी और जब उनसे पूछा गया कि इजरायल पर ईरानी हमला कितना आसन्न था तो बिडेन ने कहा कि वह सुरक्षित जानकारी में नहीं जाना चाहते थे, "लेकिन मेरी उम्मीद जल्द से जल्द है।"

अमेरिका ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तेहरान को संघर्ष को और अधिक बढ़ाने के खिलाफ चेतावनी देने के लिए सीधे संदेश भेजे हैं।